क्रिकेट में गोल्ड मेडल के लिए आज मैदान में उतरेगी भारतीय महिला टीम, दिखिए कामनवेल्थ गेम्स में आज के मैच का शेड्यूल
स्क्वॉश में दीपिका पल्लीकल मिश्रित युगल कांस्य पदक मैच में उतरेंगी। बता दें कि दिल्ली में आयोजित हुए 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 39 गोल्ड मेडल जीते थे। गोल्ड के अलावा भारत की झोली में 26 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 101 मेडल आए थे। इस समय भारत के पास 40 मेडल ही हैं। देखिए आज के मैच के शेड्यूल। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
थलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स
पुरुषों की ट्रिपल जंप फाइनल: अब्दुल्ला अबूबकर, एल्डोस पॉल, प्रवीण चित्रावल – 2:45 PM
पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल फाइनल: अमित, संदीप कुमार – 3:50 PM
महिला भाला फेंक फाइनल: शिल्पा रानी, अन्नू रानी – 4:05 PM
महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले फाइनल: शाम 5:24 PM
पुरुषों की भाला फेंक फाइनल: रोहित यादव, डीपी मनु – रात 12:10 AM (सोमवार)
पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले फाइनल: रात 1 AM (सोमवार)
बैडमिंटन
महिला एकल सेमीफाइनल: पीवी सिंधु – दोपहर 2:20 PM
पुरुष एकल सेमीफाइनल एक: लक्ष्य सेन – दोपहर 3:10 PM
पुरुष एकल सेमीफाइनल दो: किदांबी श्रीकांत – दोपहर 3:10 PM
बॉक्सिंग
महिला 48 किग्रा फाइनल: नीतू – दोपहर 3 PM
पुरुषों का 51 किग्रा फाइनल: अमित पंघाल – दोपहर 3:15 PM
महिलाओं का 50 किग्रा फाइनल: निकहत जरीन – शाम 7 PM
क्रिकेट
महिला टी20 फाइनल: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, गोल्ड मेडल मैच – रात 9:30 PM
हॉकी
महिला कांस्य पदक मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 1:30 PM
स्क्वॉश
मिश्रित युगल कांस्य पदक मैच: दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल – रात 10:30 PM
टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस
महिला एकल कांस्य पदक मैच: श्रीजा अकुला – दोपहर 3:35 बजे
पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और जी साथियान – शाम 6:15 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल 1: अचंत शरत कमल
पुरुष एकल सेमीफाइनल 2: जी साथियान
मिश्रित युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और श्रीजा अकुला – रात 12:15 AM (सोमवार को)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।