साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, देखें संभावित खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका दौरे के लिये आज यानी बुधवार आठ दिसंबर को चयनकर्ता भारतीय टीम का ऐलान करेंगे। इस टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह तो सुरक्षित लग रही है, लेकिन देखना यह है कि वह उपकप्तान बने रहेंगे या नहीं।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिये आज यानी बुधवार आठ दिसंबर को चयनकर्ता भारतीय टीम का ऐलान करेंगे। इस टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह तो सुरक्षित लग रही है, लेकिन देखना यह है कि वह उपकप्तान बने रहेंगे या नहीं। समझा जाता है कि वनडे टीम की घोषणा बाद में होगी।वन डे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है। बतौर वनडे कप्तान विराट कोहली के भविष्य पर भी फैसला लिया जाना है। लगातार 12 नाकामियों के बाद रहाणे का उपकप्तान बने रहना कठिन है। यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में फिटनेस का हवाला देकर उन्हें बाहर रखा गया। रहाणे को उपकप्तानी से हटाया जाता है तो रोहित शर्मा उनकी जगह ले सकते हैं। इसी तरह सौ से अधिक टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा को भी शायद टीम में जगह नहीं मिले। वह लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को मौका मिल सकता है। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और हनुमा विहारी रहेंगे।बता दें कि टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिंसबर से होना है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। वहीं, पहले से निर्धारित की गई टी-20 सीरीज को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। टी-20 सीरीज के मैच अब बाद में खेले जाएंगे। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने टी-20 सीरीज को बाद में कराने का फैसला किया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , अवेश खान/दीपक चाहर, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अभिमन्यु ईश्वरन/प्रियांक पांचाल, जयंत यादव।




