जिंबाब्वे दौरे में वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, नहीं है विराट कोहली का नाम
अगले महीने भारत को जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे खेलने के लिए जाना है। इस सीरीज से भी रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। बाकी खिलाड़ियों का तो समझ में आता है, लेकिन विराट को एक और सीरीज के लिए आराम देना एकदम समझ से परे है। खुद विराट ने कहा था कि वह विंडीज सीरीज के बाद सभी श्रंखलाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे। एक ऐसे समय जब उन्हें रनों और बड़ी पारी की तलाश है तो जिंबाब्वे दौरा कोहली के कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए खासा अहम होता। वहीं, कुछ खिलाड़ी फिर से टीम में लौटे हैं, जो अलग-अलग कारणों से टीम से बाहर चल रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिंबाब्वे का दौरा अगस्त 18 से शुरू होगा। तीनों ही वनडे मैच हरारे स्पोर्टस क्लब मैदान पर खेले जाएंगे। बाकी दो वनडे मैच 20 और अगस्त 22 को खेले जाएंगे। कुछ दिन पहले ही आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड में काउंटी डीविजन 2 क्रिकेट खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर को लेकर सवाल उठाया था, जो चोटिल होने के कारण काफी पहले टीम से बाहर हुए थे। अब सेलेक्टरों ने वनडे टीम के जरिए वॉशिंगटन को फिर से मंच दे दिया है। वहीं आईपीएल से कुछ दिन पहले चोटिल होकर एक भी मैच न खेलने वाले पेसर दीपक चाहर भी टीम में में लौटे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#TeamIndia for 3 ODIs against Zimbabwe: Shikhar Dhawan (Capt), Ruturaj Gaikwad, Shubman Gill, Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Ishan Kishan (wk), Sanju Samson (wk), Washington Sundar, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Avesh Khan, Prasidh Krishna, Mohd Siraj, Deepak Chahar.
— BCCI (@BCCI) July 30, 2022
इसके अलावा राहुल त्रिपाठी पहले टीम में आए थे, लेकिन कोई मैच नहीं खेल सके थे। अब सेलेक्टरों ने आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से जलवा बिखेर रहे राहुल त्रिपाठी को भी टीम में जगह दी है। विंडीज के खिलाफ इस साल फरवरी में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलने वाले लेफ्टी स्पिनर कुलदीप यादव की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। कुल मिलाकर बीसीसीआई ने इस दौरे में काफी दिन से हाशिए पर चल रहे खिलाड़ियों को जगह दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शारदूल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।