भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाद में फैसला
ऑस्ट्रेलिया के साथ मंगलवार से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को जोर का झटका लगा है। सूत्रों के अनुसार टी20 विश्व कप लिए टीम में न चुने गए मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। जहां, टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने मोहाली पहुंच गए हैं, लेकिन शमी शहर नहीं पहुंचे हैं। बीसीसीआई अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट को को शमी से जुड़ी जानकारी टीम के मोहाली पहुंचने के बाद मिली। यह खबर मिलते ही शमी के समर्थकों को बहुत ही निराशा हुयी है। टी20 विश्व कप टीम में भी शमी फर्स्ट स्टैंड बायी खिलाड़ी हैं। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद साउथ अफ्रिका से भी सीरीज खेलनी है। ऐसे में उनके स्वस्थ होने की स्थिति पर ही निर्भर करेगा कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)शनिवार को ही सूत्रों के हवाले यह खबर आयी थी कि टी20 विश्व कप टीम के दरवाजे अभी भी शमी के लिए खुले हुए हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतर करते हैं, तो टीम में बदलाव कर शमी को जगह दी जा सकती है। ऐसे में शमी का कोविड-19 पॉजिटिव होना उनके और टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस डवलपमेंट के बाद उमेश यादव को शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है। यादव हाल ही में मिडलसेक्स के लिए खेलकर भारत लौटे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब शमी का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाद में खेले जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलना भी इस पर निर्भर करेगा कि वह कितना जल्द कोविड से उबर पाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले इसी महीने 28 और अक्टूबर 2 और चार को खेले जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक के बाद दूसरी सीरीज
ऑस्ट्रेलियाई के साथ सरीज की शुरुआत 20 सितंबर को मोहाली में होगी। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम सितंबर और अक्टूबर में वाइट बॉल सीरीज के लिए भारत आएगी। साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से होगी, जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



