एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज, द्रविड़ के बयान से पंत पर खतरे की घंटी, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
दूसरी तरफ भारत शानदार फॉर्म में है। टीम के हर एक सदस्य में जरूरत पड़ने पर मैच पलटने की क्षमता है। हालांकि, सभी की निगाहें एकबार फिर हार्दिक पांड्या पर होंगी। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें आराम दिया गया था। हालांकि, अब वह प्लेइंग-11 में वापसी करेंगे। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से टीम इंडिया को झटका जरूर लगा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं। मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तेज गेंदबाज आवेश खान को अनफिट बताया। साथ ही दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने के संकेत भी दिए। यह देखने वाली बात होगी कि भारत तीन फास्ट बॉलर्स और तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरता है या एक गेंदबाज को बाहर कर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहली संभावना
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।
दूसरी संभावना
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विकेटकीपर के लिए पहले विकल्प नहीं हैं पंतः राहुल द्रविड
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर ऋषभ पंत के बारे में कहा कि वह विकेटकीपर के लिए पहले विकल्प नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में पंत टीम से बाहर रहे थे। जबकि हांगकांग के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में पंत को लेकर कहा जा सकता है कि विश्वकप के लिए उन पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिले तो उसे भुनाना होगा।
राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप की ओर इशारा करते हुए कहा कि टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है। हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और प्रतिद्वंद्वी टीम के अनुसार खेलते हैं। उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते है। हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता। यह अलग-अलग होगा। उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ, हमें लगा कि दिनेश (कार्तिक) हमारे लिए सही विकल्प थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में भारत की अंतिम एकादश में ऋषभ पंत का आश्चर्यजनक तरीके से बाहर होना दर्शाता है कि टीम में टी20 वर्ल्ड कप से पहले कितने विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।