एशिया कप में भारत को लगा बड़ा झटका, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हुए टूर्नामेंट से बाहर

जडेजा ने 28 अगस्त को 29 गेंदों में 35 रन बनाकर भारत की टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को हांगकांग के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने कसी गेंदबाजी की थी और अपने चार ओवर में महज 15 रन देकर एक विकेट झटका था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा कि वर्तमान में जडेजा मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में हैं। वहीं, जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गयी है। इससे पहले अक्षर पटेल उन तीन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें टूर्नामेंट के लिए स्टैंड बायी खिलाड़ियों में जगह दी गयी थी। बाकी दो और स्टैंड बायी खिलाड़ी दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर हैं। नाम का ऐलान होने के बाद अक्षर जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वैसे सूत्रों के अनुसार जडेजा की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है। साथ ही, इस मोड़ पर मैनेजमेंट खिलाड़ियों के वर्कलोड का भी बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा है। यही वजह है कि हांगकांग के खिलाफ हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया, तो जडेजा को लेकर भी बोर्ड बहुत ही ज्यादा अहतियात बरत रहा है। क्योंकि आगामी विश्व कप में वह बहुत ही अहम हिस्सा होने जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई,क भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।