17 नवंबर को शुरू होगी उत्तरकाशी जिले की भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेसियों ने बैठक कर लिया निर्णय

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण ने गंगोत्री धाम से मां गंगा के आशीर्वाद के साथ यात्रा की शुरुआत करने के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिनांक 17 नवंबर को यात्रा का शंखनाद करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को भी उठाएगी। उन्होंने क्षेत्र के आमजन से आह्वान किया कि आप साथ बनाए रखिए। हम हौसले जारी रखेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा की रुपरेखा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा दिनांक 17 नवंबर को गंगोत्री धाम से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले कस्बों मे तिरंगा यात्रा के रूप मे गुजरेगी। विधानसभा क्षेत्र के गंगोत्री धाम से, धराली, हर्षिल, झाला, जसपुर, सूक्खी, गंगनानी, चढ़ेथी, भटवाड़ी, मल्ला, लाटा, सैंज, मनेरी, हीना, नेताला, गणेशपुर, गंगोरी होते हुए उत्तरकाशी मुख्यालय पर पहुंचेगी। बढ़ेथी, मातली होकर डुंडा के बाद देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के जागरूक नागरिकों बिभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस यात्रा मे जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, पूर्व अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, शीशपाल पोखरियाल, बिजेंद्र नौटियाल, भूपेश कुड़ियाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, महिला कांग्रेस की कमली भंडारी, राखी राणा आदि उपस्थित रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।