भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की बनाई अजेय बढ़त, पंत का बल्ला चमका, अर्शदीप भी सफल
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/08/pant.png)
फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बारिश के कारण टॉस में 45 मिनट की देरी हुई। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज टीम 19.1 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि आवेश खान को 2 विकेट मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले भारत को दोनों ओपनरों रोहित शर्मा (33) और सूर्यकुमार यादव (24) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। यहां से अच्छी बात यह रही कि हर बल्लेबाज मतलब दीपक हूडा (21), ऋषभ पंत (44), सैमसन (नाबाद 30) और अक्षर पटेल (नाबाद 20) ने उपयोगी योगदान दिया। इससे भारत कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।