भारत बना विश्व गुरु, आया रामराज्य, आंसर शीट में जय श्री राम, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रोहित का नाम, कर ली परीक्षा पास
भारत विश्व गुरु बन चुका है। साथ ही अयोध्या में राम मंदिर बना और रामराज्य आ गया। अब डर कैसा। चाहे डर परीक्षा का क्यों ना हो। परीक्षा हो तो आंसर शीट में सिर्फ जय श्रीराम लिख दो। यदि और नंबर लेने हों तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या के नाम भी लिख डालो। बस नैया पार हो जाएगी। ऐसा हम मजाक में नहीं कह रहे हैं। सच ये है कि ऐसा हो चुका है। एक मामला पकड़ में आया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पूरे देश में ऐसा तो नहीं हो रहा है। इसकी गारंटी भी क्या है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गारंटी हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गारंटी देने वाले ही अपने मुद्दों से भटक गए और हिंदू मुसलमान, मंगल सूत्र, मटन और मछली पर लोगों का ध्यान भटकाने लगे हैं। सारे शब्दों के शुरू में एम आता है। हालांकि, एम शब्द से मणिपुर, महंगाई भी आते हैं। इस पर उनकी बोलती बंद हो जाती है। अब धर्म के नाम पर सुख भोगने वालों को समझना चाहिए कि हम अपनी युवा पीढ़ी को किस दिशा में धकेल रहे हैं। क्या उन्हें होनहार बनाएंगे या फिर धर्म, जाति के आधार पर बंटकर उनके दिमाग में गोबर भर देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब ऐसा मामला पकड़ में आया, जिसमें छात्रों ने आसंर शीट में लिखा-जय श्री राम। फार्मेसी प्रथम वर्ष के चार ऐसे छात्रों को 56 प्रतिशत अंक देकर पास कर दिया गया, जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्नों के उत्तर की जगह जय श्रीराम और क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम लिखे थे। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह मामला खुला। इसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसे लिखने पर प्रोफेसर ने उन्हें ज्यादा अंक देकर किया पास कर दिया है। यहां हम धर्म का सुख ले रहे लोगों को कहना चाहते हैं कि अभी भी वक्त है, समझ जाइए। समझ लो कि कि देश किस दिशा में जा रहा है। हम धर्म के आधार पर बंटकर अपने बच्चों को किस दिशा में ले जा रहे हैं। यदि फिर भी समझ ना आए तो भगवान राम भी आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये मामला विश्वविद्यालय की फार्मेसी विभाग से जुड़ा है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी जांच के दौरान छात्र को ज्यादा अंक दे दिए थे, जबकि कॉपी में सही आंसर की जगह जय श्री राम लिखा गया और उन्हें पास कर दिया गया। साथ ही अन्य चीजें लिखी हुईं थी। जैसे विराट कोहली, हार्दिक पांड्या आदि। आंसर शीट का एक नमूना हम खबर में दे रहे हैं। इसे पढ़कर हम तो समझ नहीं पाए कि क्या लिखा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले पर छात्र नेता उद्देश्य और दिव्यांशु ने RTI लगाई थी। इसके बाद बाहरी शिक्षकों से कॉपी चेक कराई गई। जब कापी क्रास चेक कराई तो आश्चर्य की बात यह है कि ऐसा लिखने वाले पास भी हो गए। जिस सब्जेक्ट में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी चेक कर 52 और 34 नंबर दिए थे, उसी कॉपी की जांच जब बाहरी शिक्षकों ने की तो उसमें छात्रों को ‘शून्य’ और 4 नंबर मिले। मामले की गंभीरता को देखते कुलपति वंदना सिंह ने दो प्रोफेसर को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजभवन ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। एनडीटीवी ने दावा किया कि उसके पास ऐसी आंसर शीट हैं, जहां ‘फार्मेसी करियर के रूप में’ आयोजित परीक्षा के उत्तर के बीच में जय श्री राम लिखा हुआ है। इसी जवाब में हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों का नाम भी लिखा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षक डॉ. विनय वर्मा और मनीष गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। शिक्षकों को चेतावनी दी गई है ताकि ऐसी बात दोबारा न हो। समिति ने शामिल शिक्षकों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। आदर्श आचार संहिता लागू है और चुनाव आचार संहिता हटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने शिक्षक डॉ. आशुतोष गुप्ता और डॉ. विनय वर्मा को दोषी पाते हुए बर्खास्तगी की संस्तुति की है। राजभवन को पत्र भेजकर जल्द इन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस तरह से हुआ खुलासा
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र दिव्यांशु सिंह ने बीते साल अगस्त में फार्मा पाठ्यक्रम के 18 छात्रों के रोल नंबर देकर उनकी कॉपियां सूचना के अधिकार के तहत मांगी थीं। विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गई (बार कोड संख्या 4149113) एक कॉपी में छात्र ने लिखा था- जय श्रीराम पास हो जाएं। इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या आदि खिलाड़ियों के नाम लिखे थे। इस छात्र को 75 में से 42 अंक देकर पास कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुछ ऐसी ही भाषा बार कोड 4149154, 4149158 व 4149217 की कॉपियों में भी लिखी मिली। इन छात्रों को भी पास कर दिया गया था। इस बारे में शपथ पत्र के साथ शिकायत किए जाने पर राजभवन ने 21 दिसंबर 2023 को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पास करने के लिए पैसे मांगे
फार्मेसी विभाग के प्रो. विनय वर्मा का छात्रों से पैसे मांगने का विडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था। जांच में पुष्टि हुई थी कि वे छात्रों को पास करने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई करने और उनसे प्रशासनिक कार्यों को वापस लेने का आदेश जारी हुआ था। बावजूद इसके उन्हें कई प्रशासनिक कार्यों में नोडल अधिकारी बनाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए
50 कॉपियों में दिए गए अधिक अंक
राजभवन के आदेश पर गठित कमिटी की जांच में 50 उत्तर पुस्तिकाओं में अधिक अंक दिए जाने की पुष्टि हुई। उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराए जाने पर बाह्य परीक्षकों ने जय श्रीराम लिखने वालों को शून्य अंक प्रदान किए। जांच समिति की रिपोर्ट परीक्षा समिति के सामने रखी गई। कुलपति ने बताया कि गलत मूल्यांकन में दो शिक्षकों को दोषी पाया गया है। दोनों को कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।