उत्तराखंड में भी मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर हो रहा विचार, राज्यकार्मियों ने किया स्वागत
उत्तराखंड में कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनधारकों को सितंबर माह से बढ़ा हुआ 11 फीसद महंगाई भत्ता मिल जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते में 11 फीसद बढ़ोत्तरी की घोषणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में की है। यानी अब उन्हें 28 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। जुलाई और अगस्त माह का इसके साथ ही एरियर भी दिया जाएगा। इससे प्रदेश के लगभग 1 लाख 60 हजार कर्मचारी और 1 लाख 50 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे। एक दिन पहले यूपी में भी महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए थे।
पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर गम्भीरता से कर रहे विचार
पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर पहले ही मंत्रीमण्डल उपसमिति बनी हुई है। हम इस पर पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता से विचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा पुलिसकर्मी दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हैं। राज्य सरकार, राज्य और पुलिस विभाग के हित में हर जरूरी निर्णय लेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के समस्त कर्मचारियों, शिक्षकों आदि को महंगाई भत्ते की बढ़ी दर से भुगतान करने के आदेश करने के बाद बड़े भाई यूपी के नक्शे कदम पर चलने वाले उत्तराखंड ने भी अब इसे लेकर निर्णय ले लिया है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में 11 फीसद की बढ़ोत्तरी के निर्णय के बाद से ही उत्तराखंड में भी कर्मचारी और शिक्षक इस मांग को उठा रहे हैं।
यूपी की अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान ने कल ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए थे। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों, शिक्षा निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशक सहित अन्य विभागों के अध्यक्षों को जारी आदेश में कहा कि राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकाय के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पदधारकों को महंगाई भत्ते का दिनांक एक जुलाई, 2021 से बड़ी हुई दर पर भुगातान किया जाएगा।
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने किया स्वागत
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने केंद्र की भांति उत्तराखंड में भी राज्य कर्मियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी की सीएम की घोषणा का स्वागत किया है। समिति के प्रवक्ता अरूण पांडे ने कहा कि समिति की बैठक में सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कर्मचारियों ने सरकार से उम्मीद जताई है कि अब समन्वय समिति की ओर से प्रेषित 18 सूत्रीय मांगपत्र की सभी मांगों के निराकरणक के लिए भी इसी प्रकार सकारात्मक नीति अपनाते हुए उनका शीघ्र निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं को लेकर समिति की ओर से सीएम से वार्ता के लिए समय देने का एक अनुरोध पत्र भी दिया गया है।
आज के संयोजक मंडल की बैठक में प्रताप सिंह पंवार, ठा प्रहलाद सिंह, एचसी नौटियाल, अरूण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, पूर्णानन्द नौटियाल, पंचम सिंह बिष्ट, दिनेश गुंसाई, बीएस रावत, बनवारी सिंह रावत, अनन्त राम शर्मा,
निशंक सरोही आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।