यूजर चार्ज बढ़ाना चिंताजनक, व्यवस्थाओं को नगर निगम करे सुचारुः पूर्व विधायक राजकुमार
उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर विधानसबा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के संसदीय सचिव राजकुमार ने दून की खस्ताहाल व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने शहर की व्यवस्ताओं पर सुधार की मांग की। साथ ही यूजर चार्ज बढ़ाने को चिंताजनक बताया। इस संबंध में उन्होंने शहरी विकास सचिव को ज्ञापन भेजा और मौजूदा अव्यवस्थाओं से उन्हें अवगत कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार ने नगर में जगह-जगह लग रहे कूड़े के ढेर पर सवाल खड़े किए और शहरी विकास सचिव व नगर आयुक्त से शहर में उचित साफ सफाई व्यवस्था एवं जगह-जगह कूड़ेदान लगवाने की मांग की। साथ ही कहा कि नगर में फिलहाल डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं चलाई जा रही है। कई वार्डों में कई दिनों बाद कूड़ा उठाया जा रहा है। वहीं, व्यवस्थाएं सुधारने की बजाय यूजर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है। जो कि एक निंदनीय कदम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकतम नालों एवं भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। इसके कारण शहर में अव्यवस्था का फैलाव होता है। पूर्व में लंबे समय से ही साफ सफाई एवं कूड़ा उठान की प्रक्रिया को लेकर निगम की लापरवाही से सभी वाकिफ हैं। वहीं, ग्रामीण अंचल में कूड़े के ढेरों को लंबे समय तक साफ नहीं किया जाता है। इसके कारण ग्रामीणों में भी खासा रोष देखने को मिलता है। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा उठान गाड़ियों का सुचारु रूप से संचालन न होने के कारण लोग अक्सर गंदगी से जुड़ी परेशानियों एवं अव्यवस्था से जूझते रहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जब तक साफ सफाई एवं डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्थाएं चाक चौबंद नहीं हो जाती, तब तक सामान्य घरों, मलिन बस्तियों एवं अन्य सभी संस्थानों से अधिक यूजर चार्ज न वसूला जाए। उन्होंने कहा कि नदी एवं नालों की सफाई हमेशा से अहम मुद्दा रहा है। इसकी ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नदी और नालों की साफ सफाई समय समय पर होनी चाहिए। ताकि शहर का सौंदर्य भी बरकरार रहे और नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि नदी रिस्पना एवं बिंदाल की समय से पहले सफाई करवाना अति आवश्यक है। सात ही नगर के सीवर की व्यवस्था और नालो का भी समय पर निर्माण किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर सफाई के प्रति कोई कदम नहीं उठाय गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।