केंद्र सरकारी की नितियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले फिल्मकार अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू के ठिकानों पर छापा
फिल्मकार अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू के मुंबई और पुणे स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। मुंबई और पुणे के करीब 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।

यह छापेमारी ‘फैंटम’ फिल्म्स से संबंधित है। आयकर विभाग के जानकारी मिली है कि इस फिल्म से संबंधित वित्तीय मामलों में काफी गड़बड़ी है। इस संबंध में आयकर विभाग की ओर से की जा रही मुंबई में अनुराग कश्यप, विकास बहल और तापसी पन्नू से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारी की गई है। तीनों कलाकारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का मामला हो सकता है। आयकर छापे की कार्रवाई अभी जारी है और विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
जिनके ठिकानों पर छापेमारी की गई, ये वो नाम हैं, जो सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। गौरतलब है कि तापसी पन्नू पिछले काफी समय से सोशल मीडिया में काफी सक्रिय थी। वह विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठा रही थी। ऐसे समय पर की गई छापेमारी को बदले की भावना से देखा जा रहा है। हालांकि अभी तापसी पन्नू की तरफ से इस संबंध में कोई ट्विट नहीं आया है।