चुनाव निकट आए तो इंकम टैक्स हुआ सक्रिय, यूपी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव के आवास पर छापा
अक्सर ये आरोप लगते हैं कि चुनाव के दौरान विपक्षी दलों को डराने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न एजेंसियों का सहारा लेती है। यूपी में भी ऐसा ही नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के ठिकानों पर भी छापे मारी कर रही है। मनोज यादव सपा नेता अखिलेश यादव के करीबी बताए जा रहे हैं। इनमें मऊ में राजीव राय के आवास में छापेमारी चल रही है। वहीं, अन्य दो छापेमारी मैनपुरी और आगरा में भी चल रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब भी चुनाव होते हैं, तब केंद्र की भाजपा सरकार इन एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। सात बजे के आसपास उनके घर आयकर विभाग की टीम पहुंच गई थी।
इस संबंध में राजीव राय ने कहा कि आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। लोगों की मदद करना भाजपा को पसंद नहीं गया। वहीं, मऊ से सपा लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष धीरज राजभर ने कहा कि आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है।
वहीं राजीव राय के घर पर आयकर विभाग के छापे की खबर के बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं लखनऊ में भी एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के ओएसडी रहे गजेन्द्र सिंह के घर पर भी आईटी विभाग ने रेड की है और वहां पर सर्च ऑपरेशन जा रही है. इसके साथ ही कुछ फाइनेंसरों के ठिकानों पर भी आईटी विभाग के रेड की खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने सुबह 7 बजे राजीव राय पर छापा मारा और उन्हें उनके घर में ही नज़र बन्द कर दिया है। राजीव राय मऊ के सहादतपुरा में रहते हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एसपी नेता के घर पर आयकर विभाग के छापे को लेकर राजनीति शुरू होनी तय है। एसपी पहले भी आरोप लगा चुकी है कि केन्द्र सरकार विपक्षी दलों पर दबाव बनाने के लिए आईटी, ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है। वहीं राज्य में चुनाव से ठीक पहले एसपी नेता राजीव के घर पर आयकर के छापे के बाद, एसपी इस मामले में राज्य और केन्द्र सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहेगी. वहीं अन्य सियासी दल भी इसको लेकर एसपी के साथ खड़े हो सकते हैं.
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के पूर्व ओएसडी के घर पर भी पड़ी है आईटी की रेड
वहीं जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में एक सियासी दल के फाइनेंसर के आवासों पर छापेमारी की है। इसमें आगरा के मनोज यादव लखनऊ में गजेंद्र सिंह समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों पर छापेमारी की है और आईटी की टीम वहां पर छानबीन कर रही है और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। लखनऊ में यह आयकर विभाग ने अंबेडकर पार्क के पास स्थित गजेंद्र सिंह के आवास पर रेड की है। गजेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं।
अभी तो आइटी आया, ईडी और सीबीआइ आने बाकीः अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय समेत कई नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी पर गहरी नाराजगी जताई है। कहा है कि चुनाव आते ही बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव से पहले आइटी आया है। अब ईडी और सीबीआइ का आना बाकी है। ये भी चुनाव में उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि देशभर की समस्याओं का समाधान बीजेपी नहीं कर पाई है। अब उन्हें हारने का डर सता रहा है। ऐसे में बीजेपी के सारे नेता दिल्ली से यूपी की ओर रुख कर रहे हैं। इनका एक भी नेता ऐसा नहीं बचेगा, जो यूपी न आया हो।
अखिलेश यादव इन दिनों समाजवादी विजय यात्रा पर हैं। इसी क्रम में यादव ने रायबरेली में पत्रकारों से कहा कि अभी तो IT आया है. अभी ED, CBI का उत्तर प्रदेश आना बाकी है। आपलोग देखते जाइए अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों में हार को देखकर बीजेपी परेशान है। वो चाहे जो कर ले राज्य में उनकी सरकार नहीं बनने वाली। यादव ने कहा कि राज्य में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की इन कोशिशों से साइकिल की रफ्तार नहीं रुकेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।