दून में लक्ष्मीनारायण मंदिर करनपुर के बहुद्देश्यीय हाल का शुभारंभ, कांग्रेस नेता धस्माना ने किया शुभारंभ
देहरादून के करनपुर में स्थित प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में राजपुर विधायक खजानदास की विधायक निधि के सहयोग से बने नवनिर्मित बहुद्देश्यीय हाल का उद्घाटन लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के संरक्षक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विधिविधान व पूजा अर्चना के साथ किया। मंदिर के आचार्य पंडित वाचस्पति डिमरी ने हवन यज्ञ व पूजा अर्चना की व तत्पश्चात श्री धस्माना ने रिबन काट कर हाल का उद्धघाटन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंदिर में उपस्थित क्षेत्रीय जनता व श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए धस्माना ने कहा कि करनपुर का लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राचीन है और हम इसीकी छत्र छाया में जन्मे पले पड़े लिखे हैं। आज जिस जगह हैं, इसी की कृपा से हैं। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य का जन्म होता है, तो वह मनुष्य पैदा होता है। बाद में उसको जो संस्कार मिलते हैं, वही उसका धर्म हो जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा धर्म मानवता है। क्योंकि ईश्वर ने हमें मनुष्य ही पैदा किया है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के द्वारा कहे गए वाक्यों का जिक्र किया। बताया कि एक बार किसी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जब यह पूछा गया कि धर्म क्या है, तो स्वामी जी ने कहा कि मेरे देश का कुत्ता भी अगर भूखा है तो उसको भोजन कराना उसका ख्याल रखना मेरा धर्म है। अन्यथा सब अधर्म है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मंदिर हमारी आस्था श्रद्धा और विश्वास के साथ साथ हमें जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति ने करनपुर क्षेत्र की जनता के लिए जो कार्य किये हैं, वह सराहनीय है और बहुद्देश्यीय हाल के निर्माण में जो सहयोग राजपुर विधायक खजान दास ने किया है उसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से उनका आभार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर विधायक खजान दास के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता विशाल गुप्ता ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से विधायक जी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए, किंतु उन्होंने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। भविष्य में भी वे क्षेत्र के लिए सहयोग करते रहेंगे। क्षेत्रीय पार्षद प्रोमिला कोहली ने कहा कि मंदिर में दूसरे तीसरे तलों में बुजुर्गों के जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था हो जाये तो अच्छा रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश डूसेजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव सुभाष वासुदेव, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सतीश डूसेजा, समिति के पदाधिकारी सुदर्शन, जनक कपूर, अभिषेक वोहरा, रवि कुमार गोलू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।