त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को मिली विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी की संस्तुति के उपरान्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपरोक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा विधानसभा क्षेत्र पुरोला में घनानन्द नौटियाल, यमुनोत्री में विहारी लाल, गंगोत्री में धनीलाल शाह, बद्रीनाथ में मनोज रावत, थराली में देवीदत्त कुनियाल, कर्णप्रयाग में डॉ. जीत राम, केदारनाथ में सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, रूद्रप्रयाग में जगमोहन भंडारी, घनसाली में विजय गुनसोला, देवप्रयाग में डॉ. प्रताप भंडारी, नरेन्द्रनगर में महेन्द्र सिंह नेगी, प्रतापनगर में विरेन्द्र कण्डारी, टिहरी में पूरन सिंह रावत, धनौल्टी में शांति प्रसाद भट्ट, चकराता में संजय किशोर, विकासनगर में डॉ प्रदीप जोशी, सहसपुर में जगदीश धीमान, रायपुर में सुनील जायसवाल, मसूरी में हेमा पुरोहित को प्रभारी बनाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, डोईवाला में सूरत सिंह नेगी, यमकेश्वर में राजेन्द्र शाह, पौड़ी में नवीन जोशी, श्रीनगर में सुरेन्द्र सिंह रावत, चौबट्टाखाल में जयेन्द्र रमोला, लैन्सडाउन में सुनील नौटियाल, कोटद्वार में राजपाल खरोला, धारचूला में महेश डसीला, डीडीहाट में मनोज ओझा, पिथौरागढ़ में हरीश पनेरू, गंगोलीहाट में प्रदीप सिंह पाल, कपकोट सुनील भण्डारी, बागेश्वर में खजान चन्द्र, द्वाराहाट में कैलाश पंत, सल्ट में महेश आर्य, रानीखेत में बसंत कुमार, सोमेश्वर में प्रशान्त भैंसोड़ा, अल्मोड़ा में खुशहाल सिंह अधिकारी, जागेश्वर में हेमेश खर्कवाल को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोहाघाट में सुमित हृदयेश, चम्पावत में आदेश सिंह चौहान, लालकुआं में नारायण सिंह बिष्ट, भीमताल में राजेन्द्र बिष्ट, नैनीताल में पुष्कर नयाल, हल्द्वानी में अल्का पाल, कालाढूंगी में मयंक भट्ट, रामनगर में इंदु मान, जसपुर में जितेन्द्र सरस्वती, काशीपुर में गुरजीत सिंह गित्ते, बाजपुर में प्रेमानन्द महाजन, गदरपुर में नीरज तिवाडी, रूद्रपुर में वरूण कपूर, किच्छा में सौरभ चिलाना, सितारगंज में संदीप सहगल, नानकमत्ता में मीना शर्मा, खटीमा विधानसभा में हरीश धामी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन धस्माना ने यह भी बताया कि पूर्व में घोषित जिला प्रभारियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। इसके तहत नैनीताल जिले में पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, टिहरी में विधायक विक्रम सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग में मंत्री प्रसाद नैथानी एवं उत्तरकाशी जनपद में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने सभी जिला प्रभारीगणों एवं विधानसभा प्रभारीगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रभार वाले जनपदों, विधानसभा क्षेत्रों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी करेंगे। साथ ही चुनावों में पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही अपने प्रभार वाले जनपद के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।