निकाय चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने खोला पिटारा, अंत्योदय परिवारों को 2027 तक मिलेंगे मुफ्त तीन गैस सिलेंडर
उत्तराखंड में जल्द की स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा होने वाली है। साथ ही केदारनाथ विधानसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव भी होना है। संभव है कि दोनों चुनाव एक साथ हो जाएं। ऐसे में प्रदेश सरकार लोगों को रिझाने में जुट गई है। पहले बिजली बिल में 50 फीसद सब्सिडी का शासनादेश जारी किया गया। वहीं, अब अंत्योदय परिवारों को मिलने वाले मुफ्त तीन गैस सिलेंडर की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया तो ये जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य में अंत्योदय राशन कार्डधारकों के लाभार्थियों के लिये वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने खजाना खोला है। मंत्री ने अंत्योदय राशन कार्डधारकों को दिये जाने वाले मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने पर अपना अनुमोदन प्रदान किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अंत्योदय परिवारों के पुनरूत्थान के लिये मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर देने संबंधी योजना को 2022-23 में लागू किया गया था। यह योजना इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गयी थी। डा. अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने इस योजना को अति महत्वपूर्ण पाते हुये इसे बढ़ाने का विचार किया है। बताया कि इस योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर उन्होंने अपना अनुमोदन प्रदान किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सदैव अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को उत्थान कैसे हो, इस पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी अंत्योदय के प्रेरक थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज के दूर, जो अतिदुर्गम और आर्थिक रूप से कमजोर रहे व्यक्ति के कल्याण के लिए काम किया। पंडित जी का मानना था कि विकसित और सम्पन्न व समृद्ध राष्ट्र, समाज की कल्पना अंत्योदय परिवारों के बिना नहीं की जा सकती है। इनके कल्याण के लिए सरकारों को योजनाएं बनाकर कार्य करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार देश के अंत तक बैठे व्यक्ति के विकास को लेकर कार्य कर रही है। वहीं, राज्य की धामी सरकार भी दुर्गम क्षेत्रों के अंत्योदय परिवारों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।