उत्तराखंड में आप देगी 300 यूनिट फ्री बिजली, नहीं होगा पावर कट, किसानों को मुफ्त बिजली, पुराने बिल होंगे माफः केजरीवाल

देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के पास सीएम ही नहीं है। इतिहास में ये ही पार्टी कहती है कि हमारा सीएम खराब है। इसे बदल रहे हैं। पक्ष है विपक्ष के पास नेता ही नहीं है। नेता चुनने को दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं। उत्तराखंड के विकास के बारे में, जनता के बारे में कौन सोचेगा। इन्हें कोई लेना देना नहीं है। आम आदमी को परिवार चलाना मुश्किल हो गया। हर चीज महंगी हो गई है। दुखी कौन है, खासकर महिलाएं। आमदनी बढ़ नहीं रही। महंगाई बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बिजली देता है। यहां के लोगों को महंगी क्यों। क्या किसी सरकार ने सोचा। उनके पास टाइम नहीं है। सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं। टिहरी बांध बना, प्रभावितों से वादा किया था फ्री बिजली मिलेगी। नहीं दी। ऊर्जा मंत्री ने ऐलान किया कि सौ यूनिट देंगे। अच्छा कि कुछ तो फायदा होगा। पर चुनाव का समय है। इस वादे पर टिकेंगे। एक बड़े नेता ने 15 लाख का ऐलान किया था। नहीं मिले। इसी तरह 24 घंटे में सीएम ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड में उत्तराखंड के बहुत लोग हैं। हर परिवार का दिल्ली से रिश्ता जरूर है। जब आपस में बात करते हैं। वो बताते हैं कि जो काम 70 साल में सारी सरकारें दिल्ली में नहीं कर पाई, वो दिल्ली में हो रहा है। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। अब उत्तराखंड के लोग यहां आम आदमी पार्टी की सरकार का मन बना चुकी है। भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जितने काम दिल्ली में हुए उससे ज्यादा अच्छे काम करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल जो कहता है वो करता है। जुमला नहीं है। आज खासकर बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी दे रहा हूं। पहला जैसे दिल्ली में करके दिखाया वैसे ही उत्तराखंड के अंदर तीन सौ यूनिट बिजली हर परिवार को दी जाएगी। दिल्ली में दो सौ दी जाती है। दो से चार सौ तक हाफ रेट में मिलती है। यहां हमने सीधा तीन सौ यूनिट तक देने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि लोगों के गलत बिल आ रहे हैं । कई बार जानबूझकर भेजे जाते हैं। आप की सरकार बनते ही पुराने बिल माफ किए जाएंगे। नए सिरे से शुरूवात होगी। कोई पावर कट नहीं होगा। 24 घंटे बिजली देंगे। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि पावर कट की व्यवस्था न होने के लिए ढांचे में सुधारीकरण किया जाएगा। इसमें चार छह माह का वक्त लग सकता है। लेकिन बिजली के बिल में छूट सरकार बनते ही दी जाएगी। कहा कि यदि हम बिजली मुक्त करेंगे तो जनता पर अतिरिक्त कर का बोझ नहीं डालेंगे। पांच साल तक उत्तराखंड में कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अन्य मद से बिजली के लिए राजस्व जुटाएंगे। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया कर्नल (अ.प्रा.) अजय कोठियाल उपस्थित रहे।
इससे पहले उत्तराखंड में आम आदमी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दून पहुंचे। इस मौके पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह अरविंद केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीधे होटल के लिए रवाना हो गए। दोपहर करीब एक बजे उन्होंने होटल सॉलिटेयर हरिद्वार रोड देहरादून में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
प्रदर्शन को लेकर हुए थे गदगद और पहुंच गए दून
दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी देहरादून में सीएम आवास कूच किया था। इस दौरान खासी भीड़ जमा हो गई थी। इसकी फोटो देखते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाला गदगद हो गए। उन्होंने उत्तराखंड को भी मुफ्त बिजली देने की पैरवी की। साथ ही कहा कि वे दून आ रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए।
ये किया था ट्विट
अरविंद केजरीवाला ने ट्विट कर कहा था कि-उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है।फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से ख़रीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री। क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।