उत्तराखंड में बड़ी संख्या में आईएएस, पीसीएस सहित 36 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, देखें सूची
उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस सहित 36 प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया गया है। गुरुवार 29 जून की देर रात अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने इसके आदेश जारी किए। आईएएस मनीषा पंवार को अध्यक्ष परिवहन निगम के पद से मुक्त किया गया है। वहीं, आईएएस उदयराज सिंह को उधमसिंहनगर के नए डीएम पद पर तैनाती दी गई है। एल फ़ैनयी को परिवहन निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गयी। आईएएस युगल किशोर पंत को उधम सिंह नगर के डीएम से हटाकर अपर सचिव पर्यटन बनाया गया। आईएएस डॉ आर राजेश कुमार को PMGSY का CEO बनाया गया। प्रतीक्षा में चल रही आईएएस राधिका को समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गयी है। आईएएस अंशुल सिंह को सीडीओ अल्मोड़ा से हटाकर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गयी (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें सूची

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।