दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान के अधिवेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम, सेवा कार्यों पर की गई विस्तार से चर्चा

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण मिश्रा ने की। इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करक सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। विशिष्ठ अतिथियों में राज्य सांसद नरेश बंसल जी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, विधायक विनोद चमोली, खजानदास, सविता कपूर के साथ ही मेयर सुनील गामा उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सांस्कृतिक कार्यक्रम का में सोनल वर्मा जी की शिष्या ने हनुमान चालीसा का कार्यक्रम दिया। साधना शर्मा और इला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यकारी अध्यक्ष विनोद उनियाल की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया। आर्ष कन्या गुरुकुल की बालिकाओं ने मंगलाचरण गीत गाकर एक अलग भक्ति में वातावरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सचिव सुभाषिनी डिमरी ने बताया कि संस्थान की ओर से सेवा कार्य में पर्यावरण संरक्षण, प्लांटेशन और उत्तराखंड की धारोहर को संजोने और कुछ कौशल प्रशिक्षण भी दिए जा रहे है। इसमे गोबर, घी और कपूर से अगरबत्ती का निर्माण, सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम सचिव सुभाष ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शुभा वर्मा ने उत्तराखंड इकाई के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर संस्थान के संरक्षक जी के मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री योगेश अग्रवाल, निर्मला जोशी, उत्तराखंड के महामंत्री महेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता जी, प्रदीप वर्मा, अमित वत्स, राजीव, प्रवीण ध्यानी, खेमचंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।