वेब सीरीज बनाने का होटल कारोबारी को दिया झांसा, ठग लिए 50 लाख, पत्नी भी उड़ा ले गया साथ
एक शातिर ठग ने वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर होटल कारोबारी से 50 लाख रुपये ठग लिए। यही नहीं, वह कोरोबारी की पत्नी को भी साथ ले उड़ा। घटना उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है। होटल कारोबारी ठगने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही वह अपनी पत्नी से भी तलाक चाह रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के एक होटल कारोबारी ने डालनवाला कोतवाली में महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी करनदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि चार साल पहले करनदीप से उसकी मुलाकात हुई। तब उसने बताया कि वह संगतों के साथ रहता है। उनकी सेवा के लिए इंग्लैंड से भारत आया। उसका काम संगतो के साथ प्रचार प्रसार करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि करनदीप ने उसे झांसा दिया कि वह वेब सीरीज बना रहा है। इसमें सिख धर्म का प्रचार प्रसार किया होगा। होटल कारोबारी भी संगतों की सेवा करते हैं। उन्होंने करनदीप के झांसे में आरकर उसकी वेब सीरीज बनाने के लिए पैसा देने शुरू कर दिए। उसने करनदीप को जुलाई 2021 में 20 लाख रुपये, अगस्त 2021 में 10 लाख रुपये, सितंबर 2021 में 10 लाख रुपये और अक्तूबर में 10 लाख रुपये कुल 50 लाख रुपये दे दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि पैसे लेने के साथ ही करनदीप ने होटल कारोबारी की पत्नी को भी भड़का दिया। संगतों की सेवा के नाम पर पत्नी भी करनदीप की हां में हां मिलाने लगी। यही नहीं वह पति को छोड़कर करनदीप के साथ रहने लगी। ऐसे में होटल कारोबारी ने कोर्ट में भी तलाक का मुकदमा दायर किया है। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।