ग्राफिक एरा में छात्रों से साझा की ड्रोन तकनीक की बारीकियां, 21 से शुरू होगा वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट
देहरादून में ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ड्रोन की तकनीकों के उपयोगों और इस क्षेत्र में भविष्य संवारने के अवसरों की जानकारी दी गई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सेमिनार हाल में ड्रोन तकनीक और उड़ान संचालन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों की टीम ने छात्र-छात्राओं के साथ ड्रोन तकनीक की बारीकियां साझा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, कृषि, उत्पादन, कचरा प्रबन्धन आदि विभागों में ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। इन क्षेत्रों में जो काम पहले महीनों लगाकर किया जाता था वही काम अब ड्रोन की मदद से कुछ मिनटों और कम कीमत पर पूरा हो जाता है। उन्होंने स्लाइड्स के जरिए ड्रोन से होने वाले विभिन्न उपयोगों पर भी प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग ने किया। इस मौके पर ड्रोनवर्स प्राइवेट लिमिटेड के रितेश आनन्द, आदित्य प्रकाश, पवन खत्री, महक्ष, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डा. सुधीर जोशी और प्रो. रित्विक डोबरियाल भी मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा का वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट 21 से
ग्राफिक एरा के विश्वविद्यालयों का वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट-23 21 अक्टूबर को शुरू होगा। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं की प्रोफेशनल, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक प्रतिभा की झलक दिखाने वाले इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।