मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में सात में बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और एक नगर निगम में आप का कब्जा
मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव के लिए हुए पहले चरण के मतदान के नतीजे आ चुके हैं। पहले फेज में 11 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी। जिसमें से 7 में भाजपा, 3 पर कांग्रेस और एक नगर निगम पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया है।

भाजपा– भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सागर, सतना, खंडवा, बुरहानपुर
कांग्रेस– ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा
आप– सिंगरौली नगर निगम
ओवैसी की पार्टी ने भी खोला खाता
इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी इस चुनाव में अपना खाता खोला है। ओवैसी की पार्टी ने जबलपुर में दो और खंडवा में एक पार्षद सीट पर जीत हासिल की है।
बीजेपी और कांग्रेस में रहा सीधा मुकाबला
इस चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के लिए वोटिंग हुई है। इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला दिखा है। पहले चरण की इन 133 सीटों पर छह जुलाई को वोटिंग हुई थी। इस दौरान 61 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस चरण में मेयर पद के लिए कुल 101 प्रत्याशी मैदान में थे।
20 जुलाई को भी होगी मतगणना
प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद के चुनाव दो चरणों में हुए है , जिसके बाद इनके परिणाम भी दो चरण में ही घोषित होंगे। पहले चरण के चुनाव में शामिल 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना और परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को होगी। वहीं, दूसरे चरण में शामिल पांच नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना और परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।