पहले नवरात्र में 15 अक्टूबर से दून में यहां आयोजित होगी टिहरी की रामलीला, लेजर शो होगा आकर्षण
उत्तराखंड में पुरानी टिहरी की रामलीला को देखने का मजा अब देहरादून में लिया जा सकेगा। पहले नवरात्र 15 अक्टूबर से इस रामलीला का मंचन किया जा रहा है। श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून की ओर से गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी पुरानी टिहरी की 1952 से होने वाली प्राचीन रामलीला को पुनर्जीवित करने का इस साल से निर्णय किया गया था। ये रामलीला टिहरी के जलमग्न होने के बाद से बंद हो गई थी। अब देहरादून में दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित टिहरी नगर के आजाद मैदान अजबपुर कलां में इसका आयोजन किया जा रहा है। रामलीला 25 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि टिहरी गढ़वाल की ऐतेहासिक रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी के ‘आजाद मैदान’ में 2002 तक टिहरी के डूबने से पहले तक होती रही। टिहरी के जलमग्न होने के बाद अब टिहरी विस्थापितों ने देहरादून में इसको 21 वर्षो बाद पुनर्जीवित करने का निर्णय किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे टिहरी गढ़वाल के इतिहास को पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार लेजर शो का प्रसारण किया जाएगा। कई विश्व प्रसिद्ध स्थलों में “लेजर शो” मुख्य आकर्षण केंद्रों से एक रहता है। नई तकनीक में डिजिटल स्क्रीन, लाइव टेलीकास्ट सिस्टम, डिजिटल तकनीकी के माध्यम से मंचन की व्यवस्था की जाएंगी। लेजर शो से सुशोभित ऐसी भव्य रामलीला का उत्तराखंड में पहली बार मंचन होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।