पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत महिला मोर्चा ने बच्चों को वितरित किया पोष्टिक आहार

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि उनकी ओर से समय-समय पर बच्चों के वजन और पोषण की जांच की जाती है। साथ ही कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार दिया जाता है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर पौधरोपण भी किया। सेवा के ये कार्यक्रम देशभर में समस्त मंडलों की चयनित आंगनबाडियों में आयोजित किए जायेंगे।इसके अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर में पोस्ट कार्ड लिखकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही हरबर्टपुर में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर दीप्ती रावत भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित रहा है। वैसे भी भाजपा के लिए राजनीति सिर्फ सेवा का एक माध्यम है। इसीलिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से लेकर पूरे 15 दिनों तक सेवा कार्यों के माध्यम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करेंगे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।