फिल्म पुष्पा का बुखार, दसवीं की आंसर शीट में बच्चे ने लिख दिया-पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, ये मामला पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। सोशल मीडिया पर आंसर शीट की जो फोटो वायरल हो रही है। उसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- पुष्पा, पुष्पा राज…अपुन लिखेगा नहीं…।
answer sheet me v pushpa raj?? pic.twitter.com/3RVwDwB4to
— Manoj Sarkar (@manojsarkarus) April 4, 2022
हर कोई बच्चे की इस हरकत से हैरान है। अब आप खुद सोचिए कि लोगों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का खुमार इस कदर छाया है कि लोग अपने वास्तविक जीवन में भी इसके डायलॉग को फॉलो कर रहे हैं। बच्चे कुछ ज्यादा ही आगे निकल रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे उसमें भी आप देखेंगे कि ज्यादातर वीडियो छोटे बच्चों की ही देखने को मिलेंगे।