आपसी विवाद में पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी जवान से सिर पर हेलमेट से किया हमला, मौत, कांग्रेस ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में आपसी विवाद के चलते वहां तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी के जवान के सिर पर हेलमेट से हमला कर दिया।

एम्स सूत्रों के मुताबिक, घायल पीआरडी के जवान शूरवीर लाल टम्टा (40 वर्ष) को एम्स में आइसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में बीती रात करीब साढ़े नौ बजे सोनप्रयाग बैरक में तैनात पुलिस कांस्टेबल दीपक चंद सिराई व पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा निवासी कांडी, बाड़व, अगस्त्यमुनि विकास खंड के बीच किसी बता को लेकर कहासुनी हो गई।
इस बीच पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट दे मारा। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। पीआरडी जवान को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस जवान शराब के नशे में धुत था।
इस घटना के विरोध में पीआरडी जवानों ने गुरुवार को यात्रा मार्ग पर भीमबली से सोनप्रयाग तक कार्य बहिष्कार किया। पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपित पुलिस कर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही एसडीएम ऊखीमठ, कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग से भी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस कर्मी के शीघ्र निलंबन की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस ने बताया दुखद, की कड़ी कार्रवाई की मांग
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रूद्रप्रयाग जनपद के सोनप्रयाग में पुलिस एवं पीआरडी जवानों के बीच हुई मारपीट की घटना को दुखद बताया। साथ ही जवान की मौत पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के माध्यम से जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जनता विशेषकर चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा मे तैनात जवानों के मध्य हुई मारपीट की घटना गम्भीर अनुशासनहीनता का विषय है। इसका राज्य सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में चारधारम यात्रा चल रही है तथा चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर न केवल स्थानीय जनता, अपितु चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी जिम्मा है।इस प्रकार की घटनाओं से जनता का पुलिस विभाग से विश्वास समाप्त होगा।
करन माहरा ने सोनप्रयाग में घटी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित न हो। इसके लिए सख्त कानून बनाये जाने की मांग की है। साथ ही करन माहरा ने घटना में मृतक पीआरडी जवान के परिजनों को उचित मुआबजा दिये जाने तथा घटना के लिए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की भी मांग की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।