पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उपचुनाव में इमरान खान की पार्टी की जबरदस्त जीत, शहबाज शरीफ सरकार के लिए खतरे की घंटी
पाकिस्तान के पंजाब सूबे में हुए उप-चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ (PTI) ने जबरदस्त जीत हासिल की है।

चुनावी नतीजों के बाद लगता है कि पंजाब में हमज़ा शहबाज की सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है। साथ ही शहबाज शरीफ की संघीय सरकार के लिए भी खतरे की घंटी बजने लगी है। पंजाब सूबे में पीटीआई-पीएमएल-क्यू गठबंधन के पास उपचुनाव से पहले 173 सीट थी। अब उप-चुनाव के बाद सूबे में अपनी सरकार बनाने के लिए गठबंधन ने 186 की जादुई संख्या को पार कर लिया है। पंजाब एसेम्बली में कुल 371 सीट है। अब PTI और सहयोगी पार्टियों के पास 188 सीट हो गई है। अगली 22जुलाई को पंजाब एसेम्बली का सत्र बुलाया जा रहा है, इसमें मुख्यमंत्री का चुनाव होगा।
पाकिस्तान के मानचित्र पर फिलहाल सिंध ही एकमात्र ऐसा सूबा है, जिसपर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का कब्जा है। ये फिलहाल शहबाज शरीफ की संघीय सरकार के साथ है। वहीं, तीन सूबों की अगर बात करें तो पंजाब में PTI ने PMLQ के परवेज़ इलाही का साथ देने का पैसला किया है। परवेज़ इलाही ने कहा है कि वो वही करेंगे, जो इमरान खान उनसे करने को कहेंगे। यानि वो एसेम्बली को भंग करने के लिए तैयार रहेंगे। इसके अलावा खैबर-पख़्तूनख़्वा सूबे पर भी PTI का कब्जा है। वो भी इशारा मिलते ही एसेम्बली को भंग कर सकते हैं।
यदि बलोचिस्तान और सिंध भी अपने अपने एसेम्बली को भंग करने का फैसला कर लेते हैं तो मुमकीन है कि इस साल के अंत तक पाकिस्तान को एक औऱ आम चुनाव से गुजरना होगा। केन्द्र की पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) सरकार अब बुरी तरह लड़खड़ा रही है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग ( नवाज़) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सेंट्रल कमेटी की आज बैठक हो रही है। कल ( मंगलवार) वे एक साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में वो भविष्य की रणनीति तय करेंगे। उधर इस जीत से उत्साहित PTI की कोर ग्रुप भी आज देर रात बैठक करने वाली है। इसमें आगे की रणनीति पर फैसला हो सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।