Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 2, 2025

अगस्त माह में कई नियमों में अहम बदलाव, बैंकिंग सेवाओं पर ज्यादा असर

हर माह की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होता है। इस बार भी आज एक अगस्त से कई बदलाव हुए हैं। इन बदलाव में ज्यादातर बैंकिंग सेवा से संबंधित हैं। वहीं, कई बदलाव ऐसे हैं, जो आपकी जेब और सुविधा दोनों पर असर डाल रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में राहत
हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दी हैं। नए रेट के मुताबिक, 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैलेंस चेक करने पर लिमिट
थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोनपे या पेटीएम पर दिनभर में अधिकतम 50 बार ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह कैलकुलेशन 24 घंटे की अवधि में की जाती है और इसमें सिर्फ वो बैलेंस रिक्वेस्ट शामिल होते हैं जो आप सीधे करते हैं। इसके अलावा UPI ऐप्स अब बैकग्राउंड में अपने आप बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं। साथ ही किसी को पेमेंट करने के बाद बार-बार बैलेंस चेक करने की जरूरत को कम करने के लिए आपका अपडेट किया गया बैलेंस स्क्रीन पर तभी दिखाया जाएगा। इसके लिए तर्क दिया गया कि डिजिटल पेमेंट को और बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसा किया गया है। वहीं, किसी भी UPI ऐप पर मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट्स को दिन में केवल 25 बार तक ही देखा जा सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऑटो पेमेंट में बदलाव
UPI का ऑटो-पेमेंट सिस्टम जो OTT सब्सक्रिप्शन या EMI जैसे पेमेंट्स को संभालता है अब केवल नॉन-पीक टाइम में ही काम करेगा। यानी यह सुबह 10 बजे से पहले या रात 9:30 बजे के बाद ही पेमेंट करेगा। दरअसल ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि सबसे बिजी टाइम में सिस्टम पर ज्यादा लोड न पड़े। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फेल हुए ऑटो-डेबिट के लिए लिमिट
हर ऑटो-डेबिट के लिए सिस्टम अब केवल एक मेन ट्राई और तीन रिट्राई की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि किसी मैंडेट से जुड़े पेमेंट को पूरा करने के लिए आपको कुल चार मौके मिलेंगे। यह नया नियम किसी पेमेंट के बार-बार फेल होने पर नेटवर्क पर दबाव को रोकने के लिए है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन पर हो सकती है कार्रवाई
एनपीसीआई ने सभी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और बैंक्स से 31 जुलाई तक इन नियमों को लागू करने को कहा है। अगर कोई ऐप या बैंक इन गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं करता है, तो उस पर कार्रवाई भी हो सकती है।
अगस्त में बैंक हॉलिडे की लंबी लिस्ट
RBI के अनुसार, अगस्त 2025 में देशभर में अलग-अलग राज्यों और त्योहारों के अनुसार कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in August 2025) रहेंगे। इसमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के अलावा रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में जरूरी बैंकिंग काम पहले ही निपटा लेना बेहतर रहेगा, ताकि किसी जरूरी काम में देरी ना हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर बंद
अगर आप एसबीआई कार्ड यूजर हैं तो 11 अगस्त से कुछ बदलाव आपको सीधा प्रभावित कर सकते हैं। SBI ने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने का फैसला किया है। अभी तक ये कवर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक मिलता था, लेकिन अब ये फायदे ELITE और PRIME कार्ड पर नहीं मिलेंगे जो SBI ने UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पीएसबी के साथ मिलकर जारी किए थे. इससे कार्डहोल्डर को एक बड़ा नुकसान हो सकता है। खासकर उन लोगों को जो फ्री इंश्योरेंस बेनिफिट के भरोसे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आरबीआई करेगा ब्याज दरों पर फैसला
4 अगस्त से 6 अगस्त तक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा पैनल के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि ब्याज दरों में कोई बदलाव किया जाए या नहीं। इसका सीधा असर आपके लोन की EMI और सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर पर पड़ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त दो अगस्त 2025 को जारी होने वाली है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशेष कार्यक्रम में किसानों के खातों में 2000 रुपये की यह राशि भेजेंगे। ये पैसा सीधे बैंक अकाउंट में DBT के जरिये आएगा। इस किस्त के जारी होने से देश के करीब 9.3 करोड़ किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *