क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक, ना मास्क ना शारीरिक दूरी
उत्तरकाशी के बरसाली क्षेत्र के बौन गांव में जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ने फ्री एंट्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। आज फाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के साथ ही आयोजकों में किसी ने भी कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया।
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ भले ही कम हो रहा है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्र में अभी भी काफी मरीज निकल रहे हैं। ऐसे में वहां कोरोना के नियमों के प्रति और ज्यादा संजीदा रहने की जरूरत है। इसके बावजूद हमारे नेता, जन प्रतिनिधि या फिर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों को देखकर तो लगता है कि कोरोना का अब किसी को डर नहीं रहा।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में आज फाइनल मैच पंजियाला और बौन के बीच खेला गया। इसमें बौन ने पंजियाला को सात विकेट से पराजित किया। मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान तो तो किसी ने मास्क लगाया हुआ था और न ही शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया।
पूर्व विधायक सजवाण ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत उत्तरकाशी के अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण भी मौजूद रहे। उन्होंने खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताकर कहा कि शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए दैनिक दिनचर्या के लिए खेल जरूरी है। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओ को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए उनका संकल्प रहेगा कि हर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम हो। जिससे यहां की प्रतिभा उभर सके।
इस अवसर पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, जनक पडियार, चतर सिंह नेगी, रूप सिंह, पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी से हरदेव पंवार की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।