साल के अंत में बर्फबारी का आनंद उठाना है तो चले आइए उत्तराखंड, इन तीन दिन होगी बर्फबारी
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क चल रहा है। पहाड़ों में पाला गिर रहा है और मैदानी इलाकों में हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे से लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इन दिनों मौसम साफ चल रहा है और आने वाले चार पांच दिन साफ रहने वाला है। मैदानी क्षेत्र में हरिद्वार, उधमसिंह नगर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से कम है। एक से दो दिन तक अभी शीत लहर का प्रकोप भी रहेगा। इसके बाद तापमान बढ़ जाएगा। शीत लहर समाप्त हो जाएगी।
हालांकि मौसम विभाग ने 24 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कुछ एक स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। इससे बाद 26 दिसंबर तक फिर से मौसम शुष्क रहने वाला है। इसके बाद मौसम में 27 की दोपहर बाद से बदलाव होगा और 29 दिसंबर की दोपहर तक रहने की संभावना है। इसमें पीक एक्टिविटी 28 दिसंबर को रहने वाली है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 27 दिसंबर से उत्तराखंड में अच्छा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका प्रवाह उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा। ऐसे में 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अच्छी बारिश और बर्फबारी उत्तराखंड में देखने को मिलेगी। 27 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी। इस दिन अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में तीन हजार मीटर की ऊंचाई या इसके अधिक इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी।
उन्होंने बताया कि यदि 28 दिसंबर की बात करें तो इस दिन बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी। इस दिन उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही हल्की से मध्यम बर्फबारी 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है। इस दिन 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं कहीं भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके बाद 29 दिसंबर को मौसम की गतिविधियां कम हो जाएंगी। फिर भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।
ऐसे में आप भी उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए यहां आने की योजना बना सकते हैं। उत्तराखंड में यदि बर्फबारी की बात की जाए तो देहरादून में मसूरी और आसपास के इलाके धनोल्टी, चकराता की पहाड़ियों में इस दौरान बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, चमोली जिले में औली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर के साथ ही उत्तरकाशी जिले के कई स्थानों पर आने का आप प्लान बना सकते हैं।