Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 23, 2025

मुद्दों की बात करोगे तो नहीं फिसलेगी जुबान, अब संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, मांगी माफी

देश में इस वक्त 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं। विपक्ष जहां महंगाई, गरीबी, इलेक्टोरल बांड, रोजगार को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार की घेराबंदी कर रहा है। वहीं, इन बातों के जवाब की बजाय बीजेपी के प्रत्याशी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म की बातों को ही चुनाव प्रचार में ज्यादा महत्व दे रहे हैं। कभी हिमाचल में मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पीएम मोदी में भगवान राम का अंश बताती है, तो वहीं रामनवमी के दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी की वीडियो सामने आता है, जिसमें वह भगवान राम की प्रतिमा के बगल में लगाई पीएम मोदी की फोटो की पूजा करते नजर आते हैं। जब मुद्दे नहीं रहेंगे तो फिर ऐसे मामलों को उछाला जाएगा। फिर गलती होगी तो विपक्ष घेराबंदी करेगा। फिर माफी मांगते फिरो। ये ही हो रहा है। अबकी बार ऐसा ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा के साथ हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भगवान जगन्नाथ को बता दिया पीएम मोदी का भक्त
चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग का दौर चल रहा है। इस बीच, ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने सोमवार 20 मई को भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बता दिया। इसे लेकर उन्हें देर रात माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा है कि अगले तीन दिनों तक वे इस भूल का पश्चाताप करेंगे। वहीं संबित पात्रा की इस टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है। विपक्षी नेता संबित पात्रा के इस बयान को लेकर बीजेपी पर भगवान जगन्नाथ के अपमान का आरोप लगा रहे हैं। अब पते ही बात ये है कि देश का विकास कैसे करोगे। देश में गरीबी कैसे दूर करोगे, रोजगार कैसे पैदा करोगे। महंगाई कैसे दूर करोगे। यदि इन मुद्दों से लोगों को ध्यान भटकाकर धर्म पर आधारित राजनीति करोगे तो ऐसा ही होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

माफी का वीडियो जारी
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर रात के करीब 1 बजे शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है। उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू। अपनी इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी और इस कारण मुझसे गलती हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

ये है पूरा मामला
सोमवार 20 मई को ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा उड़िया मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें भगवान जगन्नाथ को ‘मोदी भक्त’ बता दिया। इसके बाद से ही सियासत गरमा गई और विपक्षी नेता ने जमकर इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

संबित पात्रा ने दी ये सफाई
संबित पात्रा को जब ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने उनके बयान को लेकर घेरा तो उन्होंने कहा कि पुरी में पीएम मोदी के रोड शो की सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनल को बयान दिया। इस दौरान मैंने हर जगह कहा कि पीएम मोदी भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं, लेकिन मैंने एक जगह गलती से उलटा बयान दे दिया। आप जानते हैं कि कभी-कभी जुबान फिसल जाती है तो ऐसे में इसे मुद्दा नहीं बनाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

नवीन पटनायक ने कहा-भगवान का अपमान
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भगवान जगन्नाथ महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं। महाप्रभु को किसी इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओडिया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान जगन्नाथ हमारे अस्मिता के सबसे महान प्रतीक हैं। राज्य के लोग इसे याद रखेंगे और हम इसकी निंदा करते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Užitečné tipy pro vaši zahradu, chytřé triky pro vaření a zajímavé články o životě - to vše najdete na našem webu. Sledujte naše články a získejte inspiraci pro každodenní život. Buďte kreativní a objevujte nové možnosti pro zlepšení vašeho života! Tatíček čínského Tři znamení zvěrokruhu: konečně získají záblesk Chcete se dozvědět víc o lifestylových trikcích, vaření a zahradničení? Na našem webu najdete spoustu užitečných článků a nápadů, které vám pomohou v každodenním životě. Přinášíme vám nejlepší recepty, tipy pro úspěšné pěstování zeleniny a ovoce, a další užitečné informace pro domácnost i zahradu. Přijďte k nám a objevte nové nápady pro zdravý a radostný život!