इन तीन बैंकों में अकाउंट है तो बदल लें चेक बुक, पहली अक्टूबर में लेनदेन में हो सकती है परेशानी
यदि आपके इन तीन बैकों में अकाउंट है तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए। अपने बैंक में जाकर नई चेक बुक जारी करा लेनी चाहिए। साथ ही बैंक का नया आइएफएससी कोड आदि की जानकारी भी ले लें। अन्यथा आपका आनलाइन ट्रांजेस्शन भी फेल हो सकता है। देश में कई सरकारी बैंकों का विलय अब प्रभावी हो चुका है और इसके साथ ही बैंक की पुरानी चेक बुक, आइएफएससी कोड और एमआइसीआर कोड भी बदल गए हैं। अगर ऐसे में आप पुराने चेक से लेनदेन कर रहे हैं तो यह बाउंस हो सकता है। अगर आप पुराने आइएफएससी कोड का इस्तेमाल कर नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये लेनदेन कर रहे हैं तो यह ट्रांजैक्शन भी फेल हो सकता है। तीन बैंकों ने इसको लेकर अपने ग्राहकों को सूचित भी कर दिया है कि अगर 1 अक्टूबर के बाद पुरानी चेकबुक अनवैलिड हो जाएगी।
आज से करीब 11 दिन बाद से इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक अनवैलिड यानी अमान्य हो जाएगी। मालूम हो कि ओरियंटल और यूनाइटेड बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो चुका है। करीब दो साल में विलय की यह प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इलाहाबाद बैंक के MICR कोड और चेकबुक केवल 30 सितंबर 2021 तक ही मान्य हैं। 1 अक्तूबर 2021 से पुराने MICR कोड और चेकबुक अमान्य हो जाएंगे। लिहाजा बैंकिंग लेनदेन जारी रखने के लिए ग्राहक 1 अक्तूबर से पहले ही नया चेक बुक प्राप्त कर लें। ग्राहक खुद शाखा जाकर चेक बुक ले सकते हैं या ऑनलाइन इसे मंगा सकते हैं।
वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी जानकारी दी है कि ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक के पुराने चेकबुक 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे। ग्राहकों को 1 अक्तूबर 2021 के पहले नया चेकबुक प्राप्त करनी होगी। ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि इन दो बैंकों की पुरानी चेकबुक की जगह पीएनबी के आइएफएसी (IFSC Code) कोड और एमआईसीआर कोड (MICR Code) वाली नए चेकबुक अपनी शाखा से ले लें। चेकबुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन (PNB One) सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।