यदि आ रहा है ज्यादा बिजली का बिल, करें ये उपाय, बढ़ते खर्च से मिलेगी राहत
आमतौर पर हम बिजली का प्रयोग करते हुए चिंता नहीं करते, लेकिन जब बिल आता है तो सिर पकड़कर बैठ जाते हैं। गर्मियों में पंखे और एसी के कारण ज्यादा बिल आता है। वहीं, सर्दियों में गीजर इसका कारण होता है। हालांकि, गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में बिजली की खबत कम हो जाती है। हम आपको बिजली का खर्च कम करने के टिप्स दे रहे हैं। इससे बिजली बचत के साथ आपके बिजली के खर्च भी कम होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलईडी बल्ब का करें इस्तेमाल
बिजली अगर आप बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने घर में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें। क्योंकि एलईडी बल्ब में बिजली की खपत बहुत कम होती और इसकी रोशनी स्पष्ट और आंखों के लिए हानिकारक नहीं होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पानी की टंकी में लगाएं अलार्म
घर की छत में रखी पानी की टंकी को भरने के लिए मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि टंकी भर जाती है और हमें बता नहीं चलता है। या हम मोटर चलाकर भूल जाते हैं। ऐसे में सबसे बेहतर उपाय ये है कि टंकी में अलार्म लगाएं। इससे टंकी भरते हुए आपको इसकी सूचना मिल जाएगी और आप मोटर को बंद कर दोगे। इससे बिजली के दुरुपयोग पर अंकुश लगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फ्रीजर रखें डिफ्रॉस्ट
अगर आपके फ्रिज में बर्फ ज़्यादा मात्रा में जमती है तो इस बर्फ से फ्रिज का कूलिंग पॉवर कम हो जाती है। ऐसे में बिजली अधिक खर्च होती है। इसलिए फ्रीजर को हमेशा डिफ्रास्ट करके रखें और गर्म खाने को थोड़ा ठंडा करने के बाद ही फ्रीज में रखें।
स्विच ऑफ रखें
टीवी, लैपटॉप, मोबाइल चार्जर आदि इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का इस्तेमाल करने के बाद इनका पॉवर स्विच जरूर ऑफ करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसी चलाते वक्त रूम बंद रखें
अगर आप एसी चला रहे हैं तो कोशिश करें कि घर की सारी खिड़की, दरवाजा, रोशनदान आदि अच्छी तरह से बंद हों। आप एसी की जगह सीलिंग फैन या टेबल फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पंखे चलाते हुए भी ये ध्यान रखें कि यदि किसी कमरे में कोई नहीं है तो वहां पंखा ना चल रहा हो। कुछ लोग अपने घर में ऐसे ही को काफी उच्च तापमान में चलाते हैं, जिसके कारण के बिजली बिल में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में अगर आप भी अपना बिजली करना चाहते हैं तो आप अपने घर में एसी 24 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर चढ़ाना चाहिए। इससे आपके घर के बिजली का बिल बहुत ही कम आएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लैपटॉप को शटडाउन करें
कंप्यूटर पर काम करने के बाद हमेशा पॉवर स्विच को ऑफ करें। कंप्यूटर पर काम करते हुए अगर बीच में ब्रेक ले रहे हैं तो मॉनिटर को ऑफ कर दें। कंप्यूटर को अधिक देर तक स्लीप मोड पर ना रखें, बल्कि इसे शट-डाउन कर दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अधिक स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल करें
आप लोगों ने देखा होगा कि जब आप किसी भी दुकान में इलेक्ट्रिक सामान खरीदने जाते हैं, तो उसके बॉडी के ऊपर स्टार रेटिंग लिखी रहती है। इसका मतलब साफ होता है कि आप जो उपकरण खरीद रहे हैं, उसमें बिजली की खपत बहुत ही कम होगी। जिस उपकरण में सबसे ज्यादा स्टार होंगे इसका सीधा सा मतलब है कि उसमें बिजली का खर्च कम होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू बिजली उपकरण का प्रयोग कम करें
अगर आपके घर में दिन के समय रोशनी आती रहती है, तो लाइट को उस समय बंद रखें। इससे आप बिजली के बिल की कटौती कर सकते हैं। साथ ही ध्यान रखें कि जिन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो, उन्हें बंद कर दें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



