सॉकेट में लगा चार्जर मोबाइल से नहीं जुड़ने की स्थिति में बिजली खाएगा या नहीं, यहां बता रहे हैं हम सही जवाब
अक्सर लोग मोबाइल के चार्जर को बिजली के सॉकेट पर लगा छोड़ देते हैं। यहीं नहीं, कई बार तो स्विच भी आन होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बगैर मोबाइल को जोड़े हुए भी चार्जर बिजली खा सकता है। क्योंकि चार्जर से बैटरी चार्ज नहीं हो रही है तो उसकी बिजली खाने की संभवना रहेगी या नहीं। हम यहां इसकी सही जानकारी दे रहे हैं, जो सबके लिए काम की चीज है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्यादतार लोग फोन को चार्जिंग पर से हटा तो लेते हैं, लेकिन चार्जर को बोर्ड में लगा हुआ प्लग इन छोड़ देते हैं। बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे, जो इस्तेमाल न होने पर चार्जर को सॉकेट से निकलते होंगे। एनर्जी सेविंग ट्रस्ट के अनुसार, प्लग-इन किया गया कोई भी स्विच ऑन चार्जर बिजली का इस्तेमाल करता रहता है। भले ही उससे आपका डिवाइस कनेक्टेड हो या न हो। इससे न केवल बिजली की मात्रा में केवल कुछ यूनिट खर्च होते हैं, बल्कि यह चार्जर की लाइफ को भी धीरे-धीरे कम कर देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे बढ़ाएं फोन की बैटरी की लाइफ
फोन को थोड़ी-थोड़ी देर में चार्ज करने से इसकी बैटरी की लाइफ पर भी असर पड़ता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट फोन बैटरी के लिए 40-80 रूल को फॉलो करने के लिए कहते हैं। ऑप्टिमाइज़ बैटरी लाइफ के लिए आपके फोन की बैटरी कभी भी 40 प्रतिशत से कम और 80 फीसद से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, लोग कई बार फोन को अलग-अलग चार्जर से चार्ज करते हैं, लेकिन ऐसा करना किसी भी बैटरी के लिए अच्छा नहीं होता है। एक्सपर्ट्स भी फोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करने की सलाह देते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।