केंद्र से मिले मदद, तो हो सकती है देहरादून से टिहरी झील की दूरी मात्र 35 किलोमीटर, जानिए कैसे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे पर हैं। वह केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं। उन्हें योजनाएं बता रहे हैं। साथ ही योजनाओं की स्वीकृति और आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से हुई उनकी मुलाकात के दौरान टिहरी झील तक पहुंचने के लिए नई योजना पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से टिहरी झील हेतु 02 लेन टनल के निर्माण की स्वीकृति का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से विश्वस्तरीय टिहरी झील जाने के लिए मसूरी-चम्बा कोटी कालोनी मोटर मार्ग से कुल 105 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती है। जिसमें सम्पूर्ण मार्ग पर्वतीय क्षेत्र में होने के कारण लगभग 3:30 घंटे का समय लगता है। उक्त टनल देहरादून के राजपुर के निकट से प्रस्तावित है, जो कि टिहरी झील के निकट कोटी कालोनी में समाप्त होगी। टनल की कुल लंबाई लगभग 35 किमी० आयेगी। टनल के निर्माण की अनुमानित लागत 8750 करोड़ रूपए आयेगी। ऐसे मे टिहरी तक जाने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।