यदि रजाई और कंबल से आ रही अजीब महक, ड्राई क्लीन और धोए बगैर ऐसे करें बदबू दूर

सर्दी के मौसम में लोगों ने कंबल और रसाई का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। कई बार परेशानी ये हो जाती है कि छह से सात महीनों तक रजाई और कंबल बैड या अलमारियों में पड़े रहते हैं। ऐसे में हवा नहीं लगने की वजह से आपको इनमें से अजीब सी महक महसूस होने लगती है। ऐसे में इन रजाई-कंबल को लेकर सोना आपके लिए मुश्किल होगा। अगर आप इन रजाई-कंबल से आ रही महक को एक दिन में खत्म करना चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेकिंग सोडा छिड़कें
कम्बल से बदबू और मॉइश्चर दूर करने के लिए आप किचन में यूज होने वाला बेकिंग सोडा यूज कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा को कंबल या रजाई पर छिड़क कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर कंबल को वैक्यूम से क्लीन करने के बाद यूज करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धूप में डालें
जाई-कंबल से स्मेल हटाने के लिए आपको इन्हें धूम में डालना चाहिए। इससे रजाई-कंबल के जम्स भी खत्म हो जाएंगे। साथ ही, बदबू भी चली जाएगी। कई महीनों तक हवा, धूप नहीं लगने की वजह से किसी भी कपड़े में जम्स होना लाजमी बात है। ऐसे में आपको रोज इन्हें लेकर सोना है। इसलिए आप इन्हें धूप में जरूर डालें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हल्के कंबल मशीन वॉश करें
हल्के कंबल को मशीन में आसानी से धोया जा सकता है, लेकिन मशीन वॉश करने से पहले चेक कर लें कि कंबल के लेबल पर ‘मशीन वॉश’ लिखा हो। वाशिंग मशीन में कंबल धोते समय कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे कंबल के रोएं खराब हो सकते हैं। इसलिए वाशिंग के लिए हमेशा ठंडे या हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल ही करना चाहिए। वाशिंग मशीन में कंबल धोने के दौरान वाशिंग मशीन में कभी भी ब्लीच, विनेगर या कोई क्लीनिंग प्रोडक्ट न डालें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ब्रश से करें क्लीन
वूलन ब्लैंकेट को ज्यादा धोने या ड्राई क्लीन कराने से बचना चाहिए, क्योंकि ऊन बहुत सेंसिटिव फैब्रिक होता है। साथ ही पानी में यह सिकुड़ने और टूटने लगता है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए इसपर मुलायम ब्रश को हल्के हाथों से घुमाएं। इसके अलावा कुछ देर के लिए धूप में डालकर रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कवर चढ़ाएं
कई बार ऐसा होता है कि रजाई-कंबल को धूप में डालने के बाद भी स्मेल गायब नहीं होती। ऐसी स्थिति में आप इन पर धुले हुए कवर चढ़ा सकते हैं। कवर चढ़ाने से आपको दो फायदा मिलेगा। एक तो आपके रजाई कंबल गंदे नहीं होंगे, दूसरा आप बदबू से भी छुटकारा मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फैब्रिक स्प्रे यूज करें
फैब्रिक फ्रेशनर आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। फैब्रिक सेनेटाइजर जैसे अलग-अलग नाम से आपको मार्केट में मिलेगा। ये एक तरह का स्प्रे होता है, जिसे आप अपने रजाई-कंबल पर डालकर थोड़े समय के लिए छिड़क दें। यह तरीका उनके लिए है, जो किसी तरह की कोई मेहनत नहीं करना चाहते। ध्यान रखें कि स्प्रे डालने से पहले अपने ब्लैंकेट की अच्छी तरह से डस्टिंग जरूर कर लें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।