ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आईईआई का स्टूडेंट चैप्टर्स शुरू, छात्रों को किया गया प्रोत्साहित़

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आईईआई का स्टूडेंट चैप्टर्स शुरू हो गया। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सेक्रेट्री ई. एससी चौहान ने कहा कि स्टूडेंट चैप्टर्स इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के साथ साथ तकनीकी ज्ञान भी प्रदान करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होनें ग्राफिक एरा के शिक्षक व छात्र-छात्राओं को आईईआई में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने किया। इसमे आईईआई के चेयर मैन ई. एनके यादव, ग्राफिक एरा के डीन एकेडमिक्स डॉ. डीआर गंगोडकर, एचओडी डॉ. देवेश प्रताप सिंह और गरिमा शर्मा भी मौजूद रही।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।