आईसीएसई और आईएससी के रिजल्ट जारी, इस बार छात्राओं ने मारी बाजी
आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। आईसीएसई 10वीं में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं। आईएससी 12वीं में 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के पास हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीआइएससीई में शीलिंग हाउस स्कूल से ओजस्वित पसरीचा ने 99.4 प्रतिशत, चिंतल्स स्कूल में अनुष्का गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सेंट मेरीज एकेडमी देहरादून में टॉपर कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग की नंदिनी गर्ग हैं। उन्हें 98.5 प्रतिशत अंक मिले हैं। कक्षा 10वीं में टॉपर आदित्य परमार है जिनको 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। न्यू दून ब्लोसम स्कूल देहरादून में शिव मोहन ध्यानी ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी स्कूल के 12 में प्रणव राणा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अनाहिता दुबे ने इंटरमीडिएट में 98.5% अंक प्राप्त किए हैं। सेंट्स जूट्स स्कूल के 12वी में प्रणव भट्ट ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि प्रणव ने टॉप किया है। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अन्वेषा भट्ट ने हाई स्कूल में 98.4% अंक प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईएससी बोर्ड की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में सेंट जोजेफ कॉलेज नैनीताल में 95 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रजत जोशी का लक्ष्य भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। रजत ने हाल ही में जेईई-मेंस की परीक्षा 97 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रजत के पिता किशोर जोशी नैनीताल दैनिक जागरण में ब्यूरो प्रभारी जबकि मां आशा जोशी डा आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। रजत ने कंप्यूटर साइंस में 99 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। मूल रूप से चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के चनोड़ा निवासी रजत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन, दादी सहित स्वजनों व गुरुजनों को दिया है है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।