चमोली जिले में कार पर चट्टान का मलबा गिरने से पति पत्नी की मौत, कंडी से गिरकर बच्चे ने दम तोड़ा
उत्तराखंड में बारिश के दौरान भूस्खलन से हादसों की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में कार में पहाड़ी से चट्टान का मलबा गिरने से दंपती की मौत की सूचना है।

कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर बगोली में शिव मंदिर के पास से गुजर रही एक कार पर चट्टान टूटकर गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार दंपती देहरादून से थराली की ओर जा रहे थे। दोनों की मौक़े पर मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। कार से शवों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के समीप कंडी से 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मौत का कारण कंडी संचालक की लापरवाही बताया जा रहा है। घटना के बाद से कंडी संचालक नेपाली मजदूर फरार है। मृतक बच्चे के माता-पिता ने सोनप्रयाग कोतवाली में आरोपी नेपाली मजदूर के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।