किट्टी कमेटी के नाम पर लोगों को 70 लाख का चूना लगाने वाले दंपती 12 साल बाद गिरफ्तार, दस-दस हजार का था इनाम
देहरादून में किट्टी कमेटी के नाम पर लोगों ने धोखाधड़ी के आरोपी पति व पत्नी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। उन पर दस-दस हजार का इनाम घोषत था। दोनों 12 साल से फरार चल रहे थे। इस दौरान वे नाम व पहचान बदलकर विभिन्न राज्यों में रहे। इन पर करीब साठ से 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। ये आरोपी संजीव बस्सी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी आदर्श नगर, किशननगर चौक, थाना कैन्ट देहरादून व उसकी पत्नी नविता हैं।
इनके खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मुताबिक इन फरार आरोपियों का बेटा पूर्व में देहरादून के एक स्कूल में अध्ययनरत था। उसके स्कूल से दस्तावेज आदि देखने पर बेटे के मोबाइल नंबर की जानकारी हुई। उस नंबर की काल डिटेल निकाली तो लोकेशन मुंबई, गुजरात, राजस्थान, नोएडा आदि स्थान पर निकली। इस पर थाना डालनवाला की एक टीम नोएडा गई। दोनों को नोएडा स्थित गोर सिटी के फ्लेट न0 560, टावर विस्टेरिया, गोर सुन्दरियम, ग्रेटर नोटडा वैस्ट, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
दुकान खोलकर शुरू की थी किट्टी
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वर्ष 2006 में उन्होंने राजपुर रोड स्थित अजंता होटल के पास ज्वैलरी की दुकान खोली थी। करीब दो साल तक ज्वैलरी का काम करने के बाद अन्य ज्वैलर्स को देखकर किट्टी का काम शुरू किया। करीब छह सौ लोग इसमें जुड़ गए थे। इसके जरिये करीब 6-70 लाख रुपये जमा हो गए थे। जब लोग पैसा वापस मांगने लगे तो वे परिवार सहित सूरत गुजरात चले गए। इस दौरान किसी से उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ वर्ष 2008 में डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद वे पहचान छिपाकर 2014 से मुंबई मंे रहे। अब एक माह से नोएडा में रह रहे थे।
पहले था ढाई-ढाई हजार, फिर बढ़ाई इनाम की राशि
पुलिस के मुताबिक पहले दोनों के खिलाफ ढाई ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित था। फिर जनवरी में पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने इनाम की राशि बढ़ाकर दस-दस हजार रुपये कर दी थी। पुलिस इनकी अर्जित संपत्ति की भी जांच कर रही है।
पुरस्कार की घोषणा
इन आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ढाई हजार रुपये तथा डीआइजी गढ़वाल ने पांच हजार रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
पुलिस टीम –
– श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
– श्री विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक डालनवाला देहरादून
– प्रभारी निरीक्षक श्री मनी भूषण श्रीवास्तव डालनवाला देहरादून
– निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह रावत थाना डालनवाला देहरादून
– व0उ0नि0दीपक धारीवाल थाना डालनवाला देहरादून
– उ0नि0 अरूण असवाल थाना डालनवाला देहरादून
– कानि0 1231 सोहन बडोनी थाना डालनवाला देहरादून
– कानि0 84 सौरभ वालिया थाना डालनवाला देहरादून
– कानि0 1088 कमलेश सजवाण थाना डालनवाला देहरादून
– का0 892 ना0पु0 सोहन सिंह (हमराह एसपी सिटी)
– म0का0 1380 रूमा थाना डालनवाला देहरादून
एसओजीटीम –
– निरीक्षक श्री एश्वर्यपाल प्रभारी।
– कानि0 प्रमोद SOG देहरादून
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।