पति ने ही पत्नी की शादी करा दी उससे प्रेमी से, पुलिस बनी गवाह, पत्नी को मिला बचपन का प्यार
हे ना अजीबोगरीब बात। जब पति ही पत्नी से कहे-जाओ कोमल! आज से तुम्हारा प्रेमी ही तुम्हारा पिया है। अब खुश रहना। दोनों मिलकर नई दुनिया बसाओ। तुम भी यही चाहती थी। तुम्हें इस बंधन से मुक्त करता हूं। फिर उसने पत्नी की शादी प्रेमी से करा दी।

मामला बर्रा-8 थानाक्षेत्र का है। यहां के निवासी पंकज शर्मा की शादी 2 मई, 2021 को भौती प्रतापपुर निवासी कोमल से हुई थी। शादी के बाद से ही कोमल ससुराल में गुमसुम रहती थी। मौका मिलते ही वह फोन पर किसी युवक से बात करने लगती। पंकज ने इसका विरोध किया और पूरा मामला पूछा। इस पर कोमत फफक पड़ी। उसने बताया कि जब 9वीं में पढ़ती थी, तब सचेंडी मुरलीपुर निवासी पिंटू से प्यार हो गया था। परिजनों ने उसकी जबरदस्ती शादी करा दी है।
इसके बाद मामला आशा ज्योति केंद्र पहुंचा। इस पर पति, प्रेमी और दोनों के घर वालों को बुलाया गया। वहीं, पति समेत सभी की सहमति कोमल की शादी पिंटू से कराने पर बन गई। शुक्रवार को धूमधाम से आशा ज्योति केंद्र चौकी प्रभारी निधि की मौजूदगी में शादी कराकर दोनों को विदा किया गया।
शादी न कराता तो जिंदगी भर तनाव में रहता
पंकज ने बताया कि रोज-रोज की कलह से अच्छा था कि पूरा मामला समझ लिया। इसके बाद उसके प्रेमी और घर वालों को इस बारे में बताया। सभी की सहमति से दोनों की शादी करा दी गई। अगर ऐसा नहीं करता, तो पत्नी, उसका प्रेमी और दोनों के घर वाले सभी तनाव में रहते। अब सभी खुश हैं।
नौवीं में पनपा था प्यार
यह कहानी प्रतापपुर सचेंडी से शुरू होती है। यहां की कोमल शर्मा और चकरपुर मुरलीपुर के पिंटू सिंह भौंती के पास स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ा करते थे। नौवीं क्लास में उनके बीच प्यार पनपा। कोमल ने बीएससी तक शिक्षा ग्रहण की और पिंटू ने इंटर के बाद राजकीय पॉलीटेक्निक से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा किया। दोनों ने नौकरी मिलने के बाद शादी की सोची थी। इसी बीच कोमल के परिजनों ने उसकी शादी बर्रा आठ में पंकज शर्मा से कर दी। यह अलग बात है कि शादी के बाद भी कोमल और पिंटू के बीच प्रेम जारी रहा। मोबाइल पर बात होती रही।
करवा चौथ के पहले भागी
शादी के बाद पंकज के साथ कोमल गुड़गांव चली गई। वहां पंकज एक कंपनी में कंप्यूटर स्पेशलिस्ट के तौर पर काम रहा था। वहां भी पत्नी ने प्रेमी से बातचीत जारी रखी। इसे लेकर पंकज ने टोका भी था। रक्षाबंधन के दिन पत्नी ने पिंटू से प्रेम करने की बात पति के सामने जाहिर कर दी। पंकज ने यह बात अपने सालों को बताई। इसके बाद कोमल मायके चली गई। वहां से करवा चौथ के दो दिन पहले 21 को मायके से अपने मन से ससुराल पहुंच गई। ससुराल से 22 अक्तूबर को कल्याणपुर सहेलियों के यहां जाने की बात कहकर गायब हो गई। पंकज ने कोमल के भाइयों के साथ जाकर बर्रा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।