पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के जुर्म में पति गिरफ्तार

देहरादन में सहसपुर थाना क्षेत्र में पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में मृतक महिला के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक मामला पिछले साल जून माह का है। 13 जून 2020 को फतेह सिंह निवासी लखनवाला ने चौकी सभावाला में बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दी थी।
इसमें कहा गया था कि उनकी बेटी ममता पत्नी राजवीर निवासी सभावाला घर से लापता है। 17 जून 2020 को उसका शव ढकरानी इंटेक शक्तिनगर से बरामद किया गया। इस पर महिला के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजवीर पुत्र रामशरण निवासी सभावाला को देहरादून के सर्वे चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।




