तेलंगाना में राहुल की जनसभा में उमड़ी गजब की भीड़, बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन, बीआरएस भी भीतर तक हिली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक अलग ही अपनी छवि लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। हालांकि, बीजेपी उन पर लगातार सियासी हमले करती रही है, लेकिन तेलंगाना में राहुल की जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़ को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ये बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाली है। इस साल के अंत में तेलंगाना राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले चुनावी बिगुल फूंकने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क की पदयात्रा के समापन के रूप में एक जनसभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के खम्मम में इस जनसभा को संबोधित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और बीआरएस पर जमकर हमले किए। राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश को एकजुट करने की बात कही थी। पूरे देश ने यह दिखाते हुए यात्रा का समर्थन किया कि वे नफरत और हिंसा के प्रसार का समर्थन नहीं करते। नौ वर्षों में गरीबों-मजदूरों और किसानों के सपनों को कुचला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल के दौरे से पहले तेलंगाना कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पुलिस और सरकारी तंत्र सत्तारूढ़ बीआरएस नेताओं के इशारे पर पार्टी के शीर्ष नेता राहुल की जनसभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने इस मुद्दे पर राज्य के डीजीपी अंजनी कुमार से बात की। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पुलिस की आलोचना की और दावा किया कि सत्तारूढ़ बीआरएस जनसभा को लेकर घबराई हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जनसभा में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें भाजपा के अधीन कर दिया है। उन्होंने जोर अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी गुट में शामिल नहीं होगी, जहां बीआरएस शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि बीआरएस भाजपा के रिश्ते की समिति की तरह है। केसीआर सोचते हैं कि वह एक राजा हैं और तेलंगाना उनका राज्य है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संसद में भाजपा के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन राव की पार्टी भाजपा की बी-टीम रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का रिमोट कंट्रोल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में कर्नाटक में एक भ्रष्ट और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा और राज्य में गरीबों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और शोषितों के समर्थन से उन्हें हराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। एक तरफ राज्य के अमीर और ताकतवर होंगे तो दूसरी तरफ हमारे साथ गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक, किसान और छोटे दुकानदार होंगे। कर्नाटक में जो हुआ है, वह तेलंगाना में दोहराया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले कहा जाता था कि तेलंगाना में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति जो अब बीआरएस है), कांग्रेस और भाजपा के बीच तीन तरफा मुकाबला है। लेकिन तेलंगाना में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है। उनके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। अब मुकाबला कांग्रेस और भाजपा की बी-टीम के बीच है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ और पार्टी की ‘रीढ़’ करार दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके समर्थन से हम बीआरएस को हरा सकते हैं, जैसा कि हमने कर्नाटक में किया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमें यहां (तेलंगाना) से भारी समर्थन मिला और मैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हमने देश को एकजुट करने की बात की। एक तरफ हम देश को एकजुट करने की विचारधारा का पालन करते हैं और दूसरी तरफ दूसरा पक्ष है जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस नेता ने इसके अलावा प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति और विधवा को चार हजार रुपये की प्रतिमाह पेंशन देने का वादा किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।