कोविड-19 से बचाव को प्रेस क्लब में वितरित की गई होम्योपैथिक दवा, जानिए दवा की खासियत
उत्तरांचल प्रेस क्लब व जिला होम्योपैथिक चिकित्सा नेहरुग्राम देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में क्लब सभागार में आयोजित पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं प्रतिरक्षण के लिए होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ. जे एस फिरमाल ने कहा कि जैसा कि एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया ने तीसरी लहर की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर रखते हुए होम्योपैथिक विभाग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सभी को किट वितरित कर रहा है। इसका कोई साइट इफैक्ट नहीं होता है। पिछले वर्ष व इस वर्ष भी होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक ने बहुत अच्छा कार्य किया। आज तीस सदस्यों को ये किट वितरित की गयी। क्लब सदस्य अपनी किट क्लब कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने की और संचालन क्लब महामंत्री गिरिधर शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष गुलेरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा के डॉ. सतीश पिंगल, फार्मासिस्ट मंजू चौहान के साथ ही क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह जयाड़ा, क्लब सदस्य अशोक पांडेय, शिव पैन्यूली, राजेश बड़थ्वाल, विनोद पुंडीर, किशोर रावत, नवीन कुमार, नारायण परगाईं, नागेन्द्र नेगी, संजीव वर्मा, हरीश कंडारी, मुकेश राजपुत, दीपक बड़थ्वाल आदि उपस्थित थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।