खुद बेघर, कुत्ते के रहने की चिंता, रिक्शे को ही बना दिया डबल स्टोरी घर, एक में खुद और दूसरे में कुत्ता
सोशल मीडिया पर अब एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो हमारे सामने मानवता की मिसाल पेश करती है। कहते हैं जिनके पास पैसा होता है वो कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन आप अक्सर देखते होंगे कि ऐसे ज्यादातर लोग होते हैं दुनिया में जिनके पास पैसे तो बहुत होते हैं, लेकिन उनका दिल बहुत छोटा होता। कहने का मतलब ये है कि पैसे वाले लोग अक्सर दूसरों की मदद करने से पीछे हट जाते हैं। वहीं जो गरीब होते हैं वो जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं, फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर।
वायरल हो रही तस्वीर में एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिल रहा है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक ठेले पर एक शख्स लेटा और उसके ऊपर ही उसने कुत्ते के सोने के लिए भी एक बिस्तर लगाया है। कुत्ते के इस बिस्तर को शख्स ने बहुत खूबसूरती से सजाया भी है। देखकर ऐसा लग रहा है मानो डबल स्टोरी बेड पर लेटे हैं दोनों।
इस तस्वीर को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। फोटो के साथ उन्होंने एक दिलचस्प सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है- कुछ लोग इतने गरीब होते हैं कि उनके पास देने के लिए सिर्फ “पैसे” होते हैं, और कुछ दिल के इतने अमीर होते हैं।
कुछ लोग इतने गरीब होते हैं कि उनके पास देने के लिए सिर्फ “पैसे” होते हैं,
और कुछ दिल के इतने अमीर होते हैं ?#ManWithGoldenHeart!#HelpChain, #Kindness #KindnessMatters pic.twitter.com/1bbeMrK0RZ— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 24, 2021
इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है. फोटो पर अबतक हजारों लाइक्स आ चुके हैं। लोग फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इनसान तो हम सब हैं, बस इंसानियत हमारे अंदर आ जाए तो ये धरती ही किसी स्वर्ग से कम नहीं। दूसरे ने लिखा- अमीरी के लिए पैसे की जरूरत नहीं है दिल से अमीर इंसान हर किसी के लिए दया और उपकार करने वाला होता है।
एक यूजर्स लिखते हैं कि फोटो दिल को छू रही है| काश थोड़ी थोड़ी दयालुता सभी दिखाए इंसानो के इस बेजुबान सच्चे मित्र पर। वहीं, दूसरे यूजर्स लिखते हैं कि-दिल और कलेजा होना चाहिए अमीरी के लिए पैसे की जरूरत नहीं है दिल से अमीर इंसान हर किसी के लिए दया और उपकार करने वाला होता है। एक ने लिखा-बल्ले बल्ले सैकंड फ्लोर पर फ्लैट लिया है इन्होंने।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।