उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह, डीजीपी ने की ये अपील, देहरादून के डीएम ने दिया संदेश
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
डीजीपी ने की ये अपील
– होली में नशे का सेवन न करें, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाऐं, ट्रिपल राईडिंग न करें, शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं।
-बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव उत्पन्न न करें।
-अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब न करें।
-कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें।
-सब मिलकर पूरी उमंग एवं भाईचारे के साथ होली मनायें।
देहरादून के डीएम ने दिया ये संदेश
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने राज्य एवं जनपवासियों को रंगो के पावन पर्व होली शुभकामना दी। साथ ही सभी से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि रंगों के इस त्यौहार होली में सभी चारों ओर प्रेम और सौहार्द बांटते हुए, एक सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। रंग के इस पर्व पर अनुशासनहीन, अवांछित गतिविधियों में खुद को शामिल ना करें। ताकि बाद में स्वयं को या परिवारजनों को शर्मिंदगी का एहसास न होना पड़े। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। जिस प्रकार से इस त्यौहार में होलिका रूपी बुराई को जलाकर सत्य की विजय का जयघोष होता है, उसी प्रकार से इस होली का दहन में आइए हम सभी अपने भीतर की बुराइयों का भी दहन करें। साथ ही अपना बेहतरीन व्यक्तित्व विकसित करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।