एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता, डीएवी महाविद्यालय ने जीता खिताब
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब डीएवी महाविद्यालय ने एसआरटी कैंपस टिहरी को 97-67 अंकों से पराजित कर जीत लिया। डीएवी महाविद्यालय की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सिंह एवं खेल सचिव जसविंदर सिंह गोगी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मैच एसजीआरआर महाविद्यालय देहरादून एवं एचआईटी के बीच हुआ। इसमें एचआईटी ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला राठ महाविद्यालय पैठाणी एवं आईटीएम के बीच हुआ। इसमें आईटीएम ने अपनी जगह बनाई। तीसरा मुकाबला डीएवी पीजी कॉलेज एवं बीजीआर कैंपस पौड़ी के बीच हुआ। इस मुकाबले को डीएवी ने जीता। चौथा मुकाबला डॉल्फ़िन इंस्टीट्यूट एवं एसआरटी कैंपस टिहरी के बीच संपन्न हुआ। इसमें एसआरटी कैंपस टिहरी विजयी हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमीफाइनल डीएवी एवं एचआईटी के बीच संपन्न हुआ। इसमें डीएवी ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल एसआरटी कैंपस टिहरी एवं आईटीएम के बीच संपन्न हुआ। इसमें एसआरटी कैंपस टिहरी ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। आज सुबह दस बजे फाइनल मुकाबल हुआ। इसमें दोनों ही टीमों का प्रदर्शन जोरदार रहा। डीएवी पीजी कॉलेज ने एसआरटी कैंपस टिहरी को 97-67 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख रूप से बिरला कैम्पस श्रीनगर के स्पोर्ट निदेशक प्रो. मोहित बिष्ट, डॉ. अतुल सिंह, प्रो हरि ओम शंकर, प्रो. मनोज कुमार जादौन, प्रो. शिखा नागलिया, डॉ अनिल कुमार, डॉ अपूर्व मावई, डॉ. प्रतिमा सिह, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ ज्योती सेंगर आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।