नियमित सत्र के लिए गंभीर नहीं है एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, छात्रों के हित की नहीं चिंता
अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्र हितों के लिए सत्र नियमितीकरण के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सत्र 2022- 23 में b.ed प्रवेश ceut की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किए जाने हैं। ceut द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देरी से संपन्न हुई। उसके कारण सत्र लेट हो चुका है। अब जबकि प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं तो गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र को अनावश्यक लेट करने का प्रावधान किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा b.ed में प्रवेश के लिए अपने कैंपस कॉलेजों और एडिड कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जबकि विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्तपोषित कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। ऐसे में जब सत्र लेट हो चुका है तो सभी संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक साथ संपन्न की जानी चाहिए। इससे सत्र को और ज्यादा लेट होने से बचाया जा सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कुलपति को पत्र भेजकर मांग की गई है कि अविलंब सभी संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। ताकि छात्र समय से प्रवेश ले सकें। अन्यथा की स्थिति में सत्र अधिक लेट होने से छात्रों के भविष्य पर गंभीर असर होगा। डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा के निकटवर्ती प्रदेशों में और प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो रही है। ऐसे में गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारियों को छात्र हित में निर्णय लेना चाहिए।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




