ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा शुरू, पहले दिन संस्कृत श्लोक और काव्यपाठ प्रतियोगिता
हिन्दी है हम के जयकारे के साथ देहरादून में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाडे़ की शुरूआत हो गई। हिन्दी सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है। इसको ध्यान में रखते हुए ग्राफिक एरा ने आज से हिन्दी पखवाड़े की शुरूआत की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा. गिरीश लखेड़ा ने छात्र-छात्राओं को हिन्दी भाषा पर गर्व करने एवं विश्व में अपनी भाषा को आगे ले जाने और हिन्दी का दमखम पूरे विश्व में दिखाने का आह्वान किया। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में प्रो. ए. एस. शुक्ला ने सभागार में उपस्थित लोगों से कहा कि हिन्दी एक संस्कार है। हिन्दी स्वाभीमान की भाषा है हिन्दी अपनी भाषा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने छात्र-छात्राओं को हिन्दी भाषा के लिए प्रेरित किया और उनसे हिन्दी भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो इसके लिए प्रतिज्ञा कराई। पखवाड़े के पहले दिन संस्कृत श्लोक और काव्यपाठ की प्रतियोगिता रखी गई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भी आज हिन्दी दिवस के समारोह का आयोजन किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।