हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अब एक और कंपनी को बनाया निशाना, एक दिन में 10 बिलियन डॉलर दौलत उड़ी
अडानी समूह के खिलाफ जनवरी महीने में विवादास्पद रिपोर्ट लाकर चर्चित हुए अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब एक और धनकुबेर को निशाने पर लिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च कर रिपोर्ट आने के बाद अडानी की तरह इनकी भी दौलत एक झटके में काफी कम हो गई है। शॉर्ट सेलर फर्म ने अडानी के बाद ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोरसी की कंपनी ब्लॉक को भी टारगेट किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कंपनी पर लगाए गए हैं ये आरोप
ताजा मामले में हिंडनबर्ग रिसर्च के निशाने पर कॉरपोरेट एक्टिविस्ट कार्ल इकान (Carl Icahn) आए हैं । हिंडनबर्ग ने उनकी इन्वेस्टमेंट कंपनी इकान एंटरप्राइजेज एलपी (Icahn Enterprises LP) के खिलाफ रिपोर्ट जारी की है। इसमें पोंजी जैसे इकोनॉमिक स्ट्रक्चर को अपनाने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद कार्ल इकान की दौलत सिर्फ मंगलवार को एक दिन में ही 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिर गया शेयरों का भाव
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद इकान एंटरप्राइजेज एलपी के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट आई। यह पब्लिकली ट्रेडेड लिमिटेड पार्टनरशिप कंपनी कार्ल इकान की होल्डिंग कंपनी के रूप में काम करती है। इसके शेयरों के भाव में भारी गिरावट आने से इकान की दौलत में 3.1 बिलियन डॉलर की गिरावट आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शॉर्ट सेलर फर्म ने इकान एंटरप्राइजेज में कार्ल इकान की उस हिस्सेदारी पर भी विस्तार से चर्चा की, जिन्हें गिरवी रखकर लोन लिया गया है। पहले इनके मार्जिन को ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के द्वारा नेटवर्थ तय करने में कैलकुलेट नहीं किया जाता था। अब इंडेक्स इसे भी शामिल करने लगा है। इस तरह कार्ल इकान की नेटवर्थ के कैलकुलेशन में यहां से अतिरिक्त 7.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। इस तरह उनकी दौलत एक दिन में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा गिर गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक रिपोर्ट ने दिया था अडानी ग्रुप को झटका
अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए इसे भारत के खिलाफ साजिश करार दिया था। लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 50 अरब डॉलर की गिरावट आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे से फिसलकर 21वें स्थान पर आ गए थे।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।